PMCH में जूनियर डॉक्टरों ने Manish Kashyap को पिटा, महिला डॉक्टर के साथ बदसुलूकी का प्रिंसिपल ने लगाया आरोप

Manish Kashyap: मनीष कश्यप का PMCH की एक महिला डॉक्टर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया.
Manish Kashyap

मनीष कश्यप को PMCH में बंधक बना कर रखा गया

Manish Kashyap: बिहार की राजधानी पटना के PMCH में 19 मई को यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप के साथ जूनियर डॉक्टरों ने मारपीट की है. पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से आई चौंकाने वाली यह घटना उस समय हुई जब मनीष कश्यप किसी मरीज की पैरवी करने अस्पताल पहुंचे थे. सूत्रों के मुताबिक, मनीष का एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया.

अस्पताल में भर्ती हुए यूट्यूबर

इस घटना के बाद मनीष कश्यप ने अपने फेसबुक पेज पर अस्पताल में भर्ती होने की तस्वीर साझा की है. जिसमें वो बेड पर लेटे हैं, दो नर्स उनका चेकअप करते दिख रही हैं.

प्रिंसिपल ने लगाए गंभीर आरोप

इधर, PMCH के प्रिंसिपल डॉ. विद्यापति चौधरी ने मनीष पर महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया है. जूनियर डॉक्टरों और मनीष कश्यप के साथ मारपीट पर प्रिंसिपल ने कहा- ‘मनीष कश्यप ने महिला ‎डाॅक्टर के साथ बदसलूकी की थी.’‎

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद के बाद जूनियर डॉक्टरों ने मनीष कश्यप के साथ मारपीट की और उन्हें करीब तीन घंटे तक एक कमरे में बंधक बनाकर रखा. इस दौरान उनके मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो भी कथित तौर पर डिलीट करवा दिया गया. मनीष के चेहरे पर चोट के निशान देखे गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मनीष को छुड़ाया.

3 घंटे तक बंधक बनाए गए मनीष

बता दें कि मारपीट और बंधक बनाए जाने के 3 घंटे बाद मनीष कश्यप PMCH से बाहर निकले. उनके चेहरे पर चोट के निशान भी देखे गए. इसके बाद वे कार से निकल गए. यह मामला तब शांत हुआ जब मनीष ने माफीनामा लिखकर जूनियर डॉक्टरों को दिया. तब जाकर दोनों के बीच समझौता हुआ.‎

पटना टाउन DSP दीक्षा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की की बात सामने आई है, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं की है. पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है. पीरबहोर थानाध्यक्ष ने भी पुष्टि की कि विवाद के बाद मारपीट हुई है. मामले की तहकीकात की जा रही है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘तेरी चोटी पकड़ के मारूंगा’, मैच के बीच भीड़े अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी, Video हुआ Viral

खबर यह भी सामने आ रही है कि मनीष की जिस महिला डॉक्टर के साथ विवाद हुआ था वह SI की बेटी हैं. महिला डॉक्टर के सब-इंस्पेक्टर पिता पटना में ही पोस्टेड हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पिता फौरन PMCH पहुंचे.

इस घटना ने अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया. सोशल मीडिया पर भी यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग मनीष कश्यप और जूनियर डॉक्टरों के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें