Vistaar NEWS

मोदी सरकार की तारीफ, कांग्रेस से नाराजगी…क्या पहले से BJP में शामिल होने की पटकथा लिख रहे हैं मनीष तिवारी?

मनीष तिवारी

मनीष तिवारी

Manish Tewari: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर ताजा अफवाहों के ठीक एक दिन बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद मनीष तिवारी के BJP में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के कार्यालय ने रविवार को उन दावों को खारिज कर दिया कि वह कांग्रेस से नाता तोड़कर बीजेपी में शामिल होने की योजना बना रहे हैं. मनीष के कार्यालय ने इन अटकलों को निराधार बताया है. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं और पंजाब के लुधियाना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं.  इससे पहले खबर आई थी कि इस बार पंजाब के आनंदपुर साहिब की जगह मनीष तिवारी बीजेपी के टिकट पर लुधियाना से चुनाव लड़ना चाहते हैं.

कमलनाथ, नकुलनाथ और मनीष तिवारी छोड़ सकते हैं पार्टी का ‘हाथ’

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने ‘हाथ का साथ छोड़’ दिया है. हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने भी पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए. उन्हें इसका इनाम भी मिला, बीजेपी ने चव्हाण को राज्यसभा के लिए नामित किया है. अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि कमलनाथ, नकुलनाथ और मनीष तिवारी अपने समर्थकों के साथ बीजेपी जॉइन करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस से नाराज क्यों हैं ‘इंदिरा के तीसरे बेटे’, 77 की उम्र में अब थामेंगे भगवा झंडा?

जब मोदी सरकार की तारीफ में मनीष ने पढ़े कसीदे

गौरतलब है कि मनीष तिवारी कई बार पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं. जब सेना में भर्ती की नई स्कीम ‘अग्निपथ’ का देश के कई राज्यों में भारी विरोध हो रहा था. राजनीतिक दल भी इस योजना को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे थे. तब मनीष तिवारी ने पार्टी लाइन से अलग होकर मोदी सरकार की तारीफ की थी.मनीष तिवारी ने कहा था कि सशस्त बलों को रोजगार गारंटी कार्यक्रम नहीं होना चाहिए.

उस समय मनीष ने कहा था, “अग्निपथ योजना पर पार्टी से अलग राय रखते हुए मनीष तिवारी ने कहा, “मैं अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया को लेकर चिंतित युवाओं के साथ सहानुभूति रखता हूं. वास्तविकता यह है कि भारत को अत्याधुनिक हथियारों से लैस युवा सशस्त्र बल की आवश्यकता है.” उन्होंने कहा था, “नई अग्निपथ योजना सही दिशा में एक बहुत जरूरी सुधार है.”

यह भी पढ़ें:  कांग्रेस के लिए सिर दर्द बनी दिग्गजों की बगावत, अब मनीष तिवारी के BJP में जाने की अटकलें

कांग्रेस के पुराने नेता हैं मनीष तिवारी

बता दें कि मनीष तिवारी कांग्रेस के पुराने नेता हैं. वो यूपीए की सरकार के दौरान 2012 से 2014 तक सूचना प्रसारण मंत्री भी रह चुके हैं. साथ ही वो कांग्रेस प्रवक्ता भी रह चुके हैं. साल 2014 में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों की वजह से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा था. अब कहा जा रहा है कि मनीष तिवारी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से नाराज हैं. वहीं, बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि लुधियाना लोकसभा सीट से पार्टी के पास एक सक्षम उम्मीदवार है और इसी सीट को लेकर मनीष तिवारी के बीजेपी में शामिल होने को लेकर पेंच फसा हुआ है.

ऐसे मिली अटकलों को हवा

कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच शनिवार को उनके सांसद बेटे नकुलनाथ ने सोशल मीडिया पर अपने बायो से कांग्रेस हटा दिया. नकुलनाथ के इस कदम ने पिछले कुछ दिनों से चल रही अफवाहों को और हवा दे दी है. कहा जा रहा है कि वह अपने पिता के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के हाथों कांग्रेस की करारी हार के बाद छिंदवाड़ा सीट से मौजूदा विधायक कमलनाथ को मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के पद से हटा दिया गया था. ऐसा कहा जाता है कि वह राज्यसभा सीट नहीं मिलने से असंतुष्ट हैं. वहीं राहुल गांधी के साथ भी उनके रिश्ते ठीक नहीं हैं.

 

Exit mobile version