Vistaar NEWS

Manmohan Singh: मनमोहन सिंह का कल होगा अंतिम संस्कार, कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगी अंतिम यात्रा

Dr. Manmohan Singh

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में 26 दिसंबर 2024 को निधन हो गया

Manmohan Singh Death News: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में 26 दिसंबर 2024 को निधन हो गया. वह उम्र से जुड़ी बीमारियों से परेशान थे. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने एक बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि डॉ. सिंह को घर पर अचानक बेहोशी आई और उन्हें तुरंत एम्स अस्पताल लाया गया. हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और उन्हें रात 9:51 बजे मृत घोषित कर दिया गया.

डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत देश के कई बड़े नेताओं और हस्तियों ने शोक व्यक्त किया. भारत सरकार ने 27 दिसंबर को सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए और 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ 28 दिसंबर को किया जाएगा.

डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 1932 में पंजाब में हुआ था. वे 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. उन्होंने अपनी सरकार में कई महत्वपूर्ण आर्थिक सुधार किए और भारत को वैश्विक स्तर पर मजबूत किया. 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद वे राजनीति से संन्यास ले चुके थे और इस साल की शुरुआत में राज्यसभा से भी सेवानिवृत्त हो गए थे. जानिए ताजा अपडेट्स…

निधि तिवारी

पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह 1991 में राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद गुवाहाटी के नंदन नगर में मकान नंबर 3989 में रहते थे

निधि तिवारी

दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, भाजपा नेताओं ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दुख व्यक्त करने के लिए एक मिनट का मौन रखा और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

निधि तिवारी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की

निधि तिवारी

फ्रांस, नेपाल के राष्ट्रपतियों ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया, उन्हें “महान व्यक्ति और दूरदर्शी नेता” बताया

निधि तिवारी

आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू दिवंगत पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे

निधि तिवारी

“भगवान पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की आत्मा को शांति दे. भगवान शोक संतप्त परिवार को दुख और पीड़ा सहने की शक्ति दे… हमें भारत के लिए उनके योगदान को कभी नहीं भूलना चाहिए. आज हमारा देश… विकास और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते हुए…उन्होंने उस प्रगति की नींव रखी…मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं…”- अभिनेता अन्नू कपूर

निधि तिवारी

पूर्व पीएम और जेडीएस नेता एचडी देवेगौड़ा ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर उन्हें एक महान नेता बताया

निधि तिवारी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

निधि तिवारी

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी राज्यव्यापी यात्रा ‘प्रगति यात्रा’ रद्द कर दी है. यह यात्रा 27 और 28 दिसंबर के लिए रद्द की गई है- Bihar CMO

निधि तिवारी

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- ”हमने दुनिया का एक महान अर्थशास्त्री खो दिया. वित्त मंत्री और पीएम के तौर पर उन्होंने भारत को अर्थव्यवस्था के मामले में विश्व पटल पर खड़ा किया…उनकी एक सामान्य परिवार से आये और सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया…”

निधि तिवारी

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर अभिनेता रजनीकांत ने कहा, “वह एक महान वित्तीय सुधारक और राजनेता थे…”

निधि तिवारी

मनमोहन सिंह के निधन से आर्थिक सुधारों का एक युग समाप्त हो गया है.”- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

निधि तिवारी

व्यक्तिगत क्षति- पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह का निधन न सिर्फ देश के लिए झटका है, बल्कि मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति भी है। मैं उन्हें काफी लंबे समय से जानता हूं।” .वह विनम्रता की मिसाल थे…मेरा मानना ​​है कि वह भारतीय अर्थव्यवस्था के वास्तुकार थे…मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं…”

निधि तिवारी

मनमोहन सिंह के निधन पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बयान

दिवंगत पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह पर बोलते हुए एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “अपनी पार्टी की ओर से मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं… वह पहले पीएम थे जिन्होंने हाशिए पर रहने वाले समुदायों और मुस्लिमों के उत्थान के लिए काम किया. उनके निधन से देश ने अपना बेटा खो दिया है.”

निधि तिवारी

हमेशा चुपचाप काम करने वाले व्यक्ति थे डॉ. मनमोहन सिंह- बीजेपी सांसद नवीन जिंदल

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर बीजेपी सांसद नवीन जिंदल का कहना है, ‘डॉ. मनमोहन सिंह जी हमेशा चुपचाप काम करने वाले व्यक्ति थे, वह बिना शोर मचाए काम करने में यकीन रखते थे. 1991 में जब वह वित्त मंत्री थे तब उन्होंने देश को मजबूत करने में अहम भूमिका, उन्होंने लाइसेंस, कोटा और परमिट राज खत्म किया…वह सबको साथ लेकर चलते थे…हम उनके जीवन से बहुत प्रेरणा ले सकते हैं…यह सभी के लिए दुखद दिन है हम”

निधि तिवारी

PM Modi समेत राजनीति के दिग्गज नेताओं ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि…

निधि तिवारी

कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और केसी वेणुगोपाल सहित पार्टी के अन्य नेता दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर मौजूद, सभी ने दी श्रद्धांजलि

निधि तिवारी

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचे कांग्रेस सांसद

निधि तिवारी

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिवंगत पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचीं

निधि तिवारी

राजनीतिक दबाव में काम करने वाले व्यक्ति नहीं थे मनमोहन सिंह- ललन सिंह, सांसद

निधि तिवारी

आर्थिक संकट से जूझ रहे देश को अर्थव्यवस्था के मामले में एक नई दिशा दी- पीएम मोदी

डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने कहा- पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से हम सभी को गहरा दुख हुआ है. उनका निधन पूरे देश के लिए एक झटका है… उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उदाहरण है कि कैसे हम संघर्षों से ऊपर उठकर नई ऊंचाइयां हासिल कर सकते हैं. उन्हें एक ईमानदार व्यक्ति, महान अर्थशास्त्री और सुधारों के लिए खुद को समर्पित करने वाले नेता के रूप में हमेशा याद किया जाएगा. एक अर्थशास्त्री के रूप में उन्होंने देश को बहुत सारी सेवाएँ प्रदान कीं. एक चुनौतीपूर्ण समय के दौरान, उन्होंने आरबीआई गवर्नर के रूप में कार्य किया…जब वह पूर्व पीएम भारत रत्न पीवी नरसिम्हा राव की कैबिनेट में वित्त मंत्री थे, तो उन्होंने आर्थिक संकट से जूझ रहे देश को अर्थव्यवस्था के मामले में एक नई दिशा दी…”

निधि तिवारी

लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचे

निधि तिवारी

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचीं

निधि तिवारी

मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त कर पूर्व कनाडाई पीएम स्टीफन हार्पर ने कहा- ‘असाधारण बुद्धि, सत्यनिष्ठा और ज्ञान के व्यक्ति थे मनमोहन सिंह’

निधि तिवारी

उनके नेतृत्व और दूरदर्शिता के लिए आभारी हूं- एरिक गार्सेटी, भारत में अमेरिकी राजदूत

हमारे प्रिय मित्र और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निस्वार्थ योगदान को याद करते हुए, जिन्होंने अमेरिका-भारत संबंधों में एक ऐतिहासिक अध्याय स्थापित किया. भारत की वृद्धि और समृद्धि के प्रति उनका समर्पण हमें प्रेरित करता रहता है. भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी कहते हैं, ”उनके नेतृत्व और दूरदर्शिता के लिए आभारी हूं.”

निधि तिवारी

डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से गहरा दुख- अनुपम खेर

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर अभिनेता अनुपम खेर कहते हैं, “डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ…मैंने उनके जीवन के साथ लगभग 1.5 साल बिताए, उनका अध्ययन किया, उनके चरित्र, तौर-तरीके…उन्होंने वह एक बहुत ही अद्भुत व्यक्ति थे… उनका सबसे सुंदर गुण उनकी सुनने की क्षमता थी… एक व्यक्ति के रूप में, वह बहुत ईमानदार थे…”

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की

निधि तिवारी

पीएम नरेंद्र मोदी दिवंगत पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के आवास से अंतिम दर्शन के बाद निकले

निधि तिवारी

डॉ. मनमोहन सिंह का निधन एक युग का अंत है…- कांग्रेस नेता सचिन पायलट

डॉ. मनमोहन सिंह का निधन एक युग का अंत है. मनमोहन सिंह जी और उनका जीवन, उनके योगदान…उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया. उन्हें उनकी ईमानदारी और विनम्रता के लिए याद किया जाता था…सभी पार्टियों में उनके मित्र थे. उन्होंने भारत को सबसे पहले रखा…वह भारत के सच्चे सपूत थे…”

निधि तिवारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचे

निधि तिवारी

RSS ने भी शोक व्यक्त किया

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी शोक व्यक्त किया है. RSS ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और देश के वरिष्ठ नेता डॉ. सरदार मनमोहन सिंह के निधन से पूरा देश बेहद दुखी है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उनके परिवार और अनगिनत प्रियजनों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है. डॉ. मनमोहन सिंह एक साधारण पृष्ठभूमि से आने के बावजूद देश के सर्वोच्च पद को सुशोभित किए. प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. सिंह का भारत के लिए योगदान हमेशा याद किया जाएगा और संजोया जाएगा. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें.

निधि तिवारी

सीएम एमके स्टालिन दिल्ली के लिए रवाना

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन अपने आवास से निकल गए हैं. वो पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली जा रहे हैं.

निधि तिवारी

28 दिसंबर को होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार

कल यानी 28 दिसंबर को होगा पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, कल रात हुआ था निधन

निधि तिवारी

देश की आर्थिक संकट के समय डॉ. मनमोहन सिंह ने देखभाल की थी

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव का कहना है, ‘डॉ. मनमोहन सिंह वह शख्स थे, जिन्होंने वित्त सचिव, आरबीआई गवर्नर और पीएम के रूप में देश की तब देखभाल की, जब देश आर्थिक संकट से गुजर रहा था.. .उन्होंने देश को विश्वास दिलाया कि हम आत्मनिर्भर हैं. उनका निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है…”

निधि तिवारी

कई नेता जता रहे हैं शोक

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार सहित देश के कई नेताओं ने शोक जताया है.

निधि तिवारी

अपने कार्यकाल में विकास कार्यों की लहर से हासिल की महान उपलब्धि… देखिए देश के रत्न का ये सियासी सफर

निधि तिवारी

मनमोहन सिंह ने फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट का बीज बोकर…विदेश से निवेश का रास्ता किया साफ

निधि तिवारी

जब पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने 2014 के चुनाव नतीजों में हार के बाद प्रधानमंत्री के रूप में दिया था आखिरी भाषण…सुनिए

निधि तिवारी

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन में आधा झुकाया गया राष्ट्रीय ध्वज

निधि तिवारी

स्वास्थ्य में सुधार के बाद वरिष्ठ BJP नेता लालकृष्ण आडवाणी को अस्पताल से छुट्टी मिली

निधि तिवारी

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद तेलंगाना सचिवालय, टैंकबंड और जीएचएमसी भवन में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके

निधि तिवारी

7 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा- भारत सरकार

भारत सरकार ने आज होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

राकेश कुमार

मनमोहन सिंह सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि देश के लिए एक शक्ति थे- बीवी श्रीनिवास

कर्नाटक युवा कांग्रेस प्रमुख बीवी श्रीनिवास ने कहा कि वह (मनमोहन सिंह) सिर्फ एक व्यक्ति नहीं थे, बल्कि देश के लिए एक शक्ति थे. देश के युवा उनके वित्त मंत्री रहते हुए किए गए कार्यों को याद करते हैं. उन्होंने देश के लिए जो किया है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.

राकेश कुमार

कैसे थे मनमोहन सिंह, इस वीडियो में समझिए

राकेश कुमार

मनमोहन सिंह के निधन पर बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के खिलाड़ी के अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं. टीम इंडिया के खिलाफ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के शोक में यह काली पट्टी बांधी है.

राकेश कुमार

मनमोहन सिंह के निधन पर केरल में 7 दिनों का राजकीय शोक

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में केरल सरकार ने 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक पूरे भारत में 7 दिनों का राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया है.

राकेश कुमार

मैंने एक गुरु और मार्गदर्शक खो दिया: राहुल गांधी

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक पोस्ट में कहा,मनमोहन सिंह जी ने बुद्धिमत्ता और निष्ठा के साथ देश का नेतृत्व किया. उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की समझ ने देश को आगे बढ़ाया. मैंने एक गुरु और मार्गदर्शक खो दिया है. हममें से लाखों लोग जो उनके प्रशंसक थे, उन्हें अत्यंत गर्व के साथ याद करेंगे.

राकेश कुमार

मनमोहन सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

मनमोहन सिंह के निधन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री, प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद और देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की शासन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति और उनके शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

राकेश कुमार

कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यक्रम 7 दिन के लिए रद्द

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह समेत अपने सभी कार्यक्रम सात दिन के लिए रद्द कर दिए. कांग्रेस के सभी कार्यक्रम 3 जनवरी 2025 से शुरू होंगे.

राकेश कुमार

शनिवार को होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को होगा, जिसके लिए शुक्रवार को आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार देर रात दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार परसों होगा. हम आधिकारिक तौर पर घोषणा करेंगे.

Exit mobile version