Vistaar NEWS

Haryana Politics: फिर शपथ ग्रहण कर सकते हैं मनोहर लाल खट्टर, बनाए जा सकते हैं 2 डिप्टी सीएम

Haryana Politics

फिर शपथ ग्रहण कर सकते हैं मनोहर लाल खट्टर,

Haryana Politics: हरियाणा में सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने पूरे मंत्रिमंडल के साथ राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. सूत्रों के मुताबिक- आज शाम 4 बजे मनोहर लाल खट्टर नए सिरे से पूरे मंत्रिमंडल के साथ शपथ ग्रहण कर सकते हैं. हरियाणा सरकार में मंत्री रहे कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर ही सीएम रहेंगे. इससे पहले आज दिन में विधायक दल की बैठक होगी. इस दौरान पर्यवेक्षक के रूप में अर्जुन मुंडा और तरुण चुग मौजूद रहेंगे.

एक सूत्र की मानें तो हरियाणा के मुख्यमंत्री बदल सकते हैं. इस रेस में संजय भाटिया और नायाब सैनी के नाम की चर्चा है. वहीं दूसरी ओर ऐसी चर्चा है कि मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी हरियाणा के करनाल से लोकसभा चुनाव में उतार सकती है. ये भी जानकारी मिली है कि कैबिनेट में पांच नए चेहरे होंगे. साथ ही अलग-अलग समुदायों से दो उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. वहीं हरियाणा में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराने का विचार किया जा रहा है.

बीजेपी और जेजेपी में दरार 

बताया जा रहा है कि बीजेपी और जेजेपी में दरार पड़ गई है. दुष्यंत चौटाला और अमित शाह की मुलाकात भी हुई थी. सीट बंटवारे पर बात नहीं बन पाई थी. इस पूरे घटनाक्रम के बाद जेजेपी और कांग्रेस ने अपने विधायकों को दिल्ली बुला लिया है.

हरियाणा विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा – 46

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष के नाम पर चर्चा

बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी मनोहर लाल खट्टर की मुख्यमंत्री बन सकते हैं. इससे पहले मंगलवार को निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने दावा किया था कि राज्य की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने की स्थिति में है. लेकिन मनोहर लाल खट्टर सरकार का समर्थन करने वाले कुछ निर्दलीय विधायक बहुमत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका में रहेंगे.

“बीजेपी के समर्थन में निर्दलीय विधायक”

एक अन्य निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर ने कहा कि निर्दलीय विधायक बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन कर रहे हैं. हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) के विधायक गोपाल कांडा ने पहले दावा किया था कि भाजपा और जेजेपी के बीच गठबंधन टूट गया है, लेकिन बीजेपी अपने दम पर राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटें जीत सकती है.

Exit mobile version