Vistaar NEWS

वॉरशिप INS ब्रह्मपुत्र में लगी भीषण आग, लापता नाविक की तलाश जारी

INS Brahmaputra

INS Brahmaputra

Fire In INS Brahmaputra: वॉरशिप आईएनएस ब्रह्मपुत्र में रविवार को भीषण आग लग गई. आग की वजह से आईएनएस व्रह्मपुत्र बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से एक नाविक लापता है. नौसेना ने कहा कि पहले इस जहाज में आग लगी फिर ये धीरे-धीरे एक तरफ झुकता चला गया और अब उसी पोजिशन में खड़ा हुआ है. नौसेना ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.  मुंबई के नौसैनिक डॉकयार्ड से दमकल की सहायता से जहाज के चालक दल ने आग पर काबू पा लिया.

21 जुलाई की शाम को लगी थी आग

नौसेना ने कहा,”भारतीय नौसेना के जहाज ब्रह्मपुत्र पर 21 जुलाई की शाम को उस समय आग लग गई थी, जब वह मरम्मत के काम में लगा हुआ था. नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई और बंदरगाह में मौजूद अन्य जहाजों के सैनिकों की सहायता से जहाज के चालक दल ने 22 जुलाई 24 की सुबह तक आग पर काबू पा लिया. इसके अलावा, आग के जोखिम के आकलन के लिए सैनिटाइजेशन की गई.” नौसेना ने कहा कि एक जूनियर नाविक को छोड़कर सभी कर्मियों का पता लगा लिया गया है. भारतीय नौसेना ने दुर्घटना की जांच के लिए आदेश दिया है.” नौसेना अब उस नाविक की तलाश में जुट गई है, जो घटना के बाद से गायब है.

यह भी पढ़ें: “विकसित भारत बनाने की ओर बढ़ रहे हैं हम “, आर्थिक सर्वेक्षण पर बोले पीएम मोदी

साल 2000 में नौसेना में शामिल हुआ था INS ब्रह्मपुत्र

INS ब्रह्मपुत्र को अप्रैल 2000 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था. जहाज में 40 अधिकारियों और 330 नाविकों का दल है. जहाज में मध्यम दूरी, नज़दीकी दूरी और विमान-रोधी बंदूकें, सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और टारपीडो लांचर लगे हैं. जहाज में समुद्री युद्ध के सभी पहलुओं को कवर करने वाले सेंसर भी लगा हुआ है और यह सीकिंग और चेतक हेलीकॉप्टरों को संचालित करने में सक्षम है. INS ब्रह्मपुत्र का वजन 5,300 टन है, इसकी लंबाई 125 मीटर है, चौड़ाई 14.4 मीटर है और यह 27 नॉट से अधिक की गति से चलने में सक्षम है. सबसे खास बात यह है कि यह स्वदेशी वॉरशिप है.

Exit mobile version