UP: धर्म परिवर्तन कराने का मास्टरमाइंड छांगुर बाबा गिरफ्तार, लड़कियों का करवाता था कन्वर्जन, 100 करोड़ की विदेश फंडिंग

जलालुद्दीन और छांगुर बाबा लखनऊ से गिरफ्तार.
Changur Baba Arrest: उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन के मास्टर माइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को UP STF ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी छांगुर बाबा हिंदू और गैर मुस्लिम लड़कियों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाता था. छांगुर बाबा के कई बैंक एकाउंट से 100 करोड़ रुपये का विदेशी ट्रांजेक्शन किया गया है. इसके साथ ही वो 40 बार इस्लामिक देशों की विदेशी यात्रा कर चुका है. जलालुद्दीन पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. आरोपी को UP ATS ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है.
हर जाति की लड़की के लिए रेट फिक्स था
आरोपी जलालुद्दीन लड़कियों को बहला-फुसला कर उनका धर्म परिवर्तन करवाता था. जानकारी के मुताबिक अलग-अलग जाति की लड़कियों का धर्मांतरण का अलग-अलग रेट फिक्स था. धर्म परिवर्तन के मास्टर माइंड जलालुद्दीन संगठित गिरोह बनाकर काम करता था. गरीब तबके, विधवाओं को शादी करवाने का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाता था.
इसके अलावा लव जिहाद करके भी लड़कियों को जाल में फंसाया जाता था. आरोपी अपनी पहचान छिपाकर हिंदू लड़कियों से दोस्ती करते थे और फिर उनका धर्म परिवर्तन करवाते थे.
8 अप्रैल को छांगुर बाबा बेटा गिरफ्तार किया गया था
धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने 8 अप्रैल को 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसमें जमालुद्दीन और छांगुर का बेटा महबूब शामिल था. छांगुर बाबा पर 50 हजार का इनाम घोषित था. जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा धर्मांतरम गिरोह का मास्टर माइंड है.
धर्मांतरण करवाकर लग्जरी गाड़ियां खरीदी
जमालुद्दी लगभग 40-50 देशों की यात्रियां कर चुका है. इनमें अधिकतर खाड़ी के देश शामिल हैं. धर्मांतरण करवाकर मिले पैसों से उसने कई प्रॉपर्टी खरीदी. कई शोरूम, बंगले और लग्जरी गाड़ियां खरीदी हैं.
आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है गिरोह के लोग देशभर में फैले हुए हैं. फिलहाल जांच एजेंसियां देशभर में गिरोह से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है.
ये भी पढ़ें: UP: लखनऊ में दूध में थूक मिलाकर बेचने का Video, पहचान छिपाकर मोहम्मद शरीफ कई सालों से पॉश कॉलोनी में सप्लाई कर रहा था