PM Modi: रविवार को पीएम मोदी ने “विकसित भारत-2047” विज़न और विस्तृत पांच-वर्षीय कार्य योजना पर चर्चा करने के लिए अपने मंत्रिपरिषद के साथ एक दिवसीय बैठक किया. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में चुनाव के तुरंत बाद 100 दिनों के एजेंडा तय किया गया है. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को सोच समझकर बोलने की सलाह दी है. पीएम मोदी ने कहा कि राज्यसभा एमपी भी चुनाव लड़ें.
Prime Minister Narendra Modi along with the council of ministers brainstorms the vision document for Viksit Bharat 2047 & detailed action plan for the next 5 years. A 100-day agenda for immediate steps were also worked upon for quick implementation after the formation of the new… pic.twitter.com/I16FjV1UQd
— ANI (@ANI) March 3, 2024
AI के इस्तेमाल पर पीएम का जोर
बैठक में पीएम मोदी ने सचिवों से कहा कि वे AI का बेहतर इस्तेमाल करें. 2047 तक विकासशील भारत की योजना बनाना उच्च प्राथमिकता है. पीएम मे कहा कि ये उच्च प्राथमिकता वाली बैठक है. उन्होंने बजट में एक लाख करोड़ रुपये से लेकर भविष्य की प्रौद्योगिकियों और थार का उपयोग करने के तरीकों के बारे में बात की, ताकि भारत नवाचार में अग्रणी हो.
यह भी पढ़ें: पार्टी का दबाव, आरा से टिकट की चाहत या कुछ और…आसनसोल से चुनाव लड़ने से Pawan Singh ने क्यों किया इनकार? इनसाइड स्टोरी
विभागों को दिया ये निर्देश
पीएम मोदी ने विभागों की कार्ययोजना और विचार तैयार करने के लिए कहा है.उन्होंने मंत्रियों और अधिकारियों से संबंधित मंत्रालयों में रिकॉर्ड देखने को कहा कि देखें कि अतीत में निर्णय कैसे हुए. पिछले 25 वर्षों में विचार कैसे बदल गए. पीएम मोदी ने बैठक में अधिकतम सरकार और न्यूनतम शासन के बारे में बात की. विशेष रूप से बैठक में पी2जी2 पर बातचीत की गई. पीएम ने सचिवों से कहा कि आज जो इस बैठक में प्रजेंटेंशन और सुझाव आया है.उस पर जल्द काम शुरू होना चाहिए.