Vistaar NEWS

‘चमत्कारी’ कैंप में गए थे सिर पर बाल उगाने, आंखों में जलन ने पहुंचाया अस्पताल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Punjab

गंजेपन के इलाज का उल्टा हुआ असर

Punjab: जहरीली शराब से आंखों की रौशनी जाने, आंखों में जलन की खबरें तो आपने कई बार सुनी होगी. मगर सर पर तेल लगाने से आंखों में जलन की बातें कभी नहीं सुनी होगी. लेकिन एक ऐसा ही मामला सामने आया है. पंजाब में चमत्कारी कैंप में गए एक, दो या तीन नहीं बल्कि 5 दर्जन से अधिक लोगों को सिर पर तेल लगवाने से आंखों में ऐसी जलन हुई की सभी लोग अस्पताल पहुंच गए.

इलाज का उल्टा हुआ असर

पंजाब के संगरूर में से सामने आया ये मामला इतना हैरान करने वाला है कि इसे सुन हर कोई चौंक जा रहा है. गंजेपन से परेशान लोगों के लिए संगरूर में एक ‘चमत्कारी’ इलाज कैंप लगा था. जहां गंजे लोगों के सर पर बाल लाने का दावा किया गया था. उनका दावा था कि कुछ ही दिनों में सिर पर घने बाल आ जाएंगे. लेकिन जब लोग इलाज करवाने पहुंचे तो इसका उल्टा असर हो गया. लोगों की आंखों में इतनी जलन हुई कि अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.

65 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती

इस कैंप में बाल झड़ने का उपाय कराने के लिए की काफी संख्या में लोग उपचार कराने पहुंचे थे. गंजेपन का फ्री में इलाज कराने के बाद 65 से अधिक लोगों ने आंखों में जलन और पानी आने की शिकायत की. पुलिस अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है.

संगरूर के लोगों ने बाल झड़ने के इलाज के लिए कायम में उपलब्ध कराए गए तेल लगाए थे. एक डॉक्टर ने बताया कि इसके तुरंत बाद कई लोगों की आंखों में जलन और लालिमा आ गई. एक मरीज ने बताया कि उसने तेल लगाने के 10 मिनट बाद अपना सिर धोया, लेकिन उसके बाद उसकी आंखों में जलन होने लगी.

यह भी पढ़ें: Land For Job Scam Case: ‘दिल्ली में तेजस्वी ने कैसे खरीदा बंगला…? 4 घंटे तक ED ने राबड़ी देवी से पूछे ऐसे कई सवाल

आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज

संगरूर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद इस मामले में थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया है. पुलिस उपाधीक्षक संजीव सिंगला ने बताया कि शिविर के आयोजक समेत दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और औषधि एवं जादुई उपचार अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

Exit mobile version