MLA Poaching Claim: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. शुक्रवार को उनके घर दिल्ली पुलिस पहुंची थी. वहीं शनिवार को भी दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम केजरीवाल के आवास पहुंची. क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के सीएम को नोटिस देते हुए 3 दिनों के भीतर उन 7 विधायकों का नाम बताने के लिए कहा है, जिन्हें बीजेपी ने तोड़ने की कोशिश की थी. दरअसल, सीएम केजरीवाल ने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों को बीजेपी ने 25-25 करोड़ रुपये देकर तोड़ने की कोशिश की.
सीएम केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी
हालांकि, इस मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा,”पुलिस के प्रति सहानुभूति है, उन्हें अपराध रोकने के बजाय नाटक करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.” उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाली दिल्ली पुलिस को ‘नाटक’ करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. मौजूदा केंद्र सरकार का नेतृत्व भाजपा कर रही है, जो आम आदमी पार्टी की कट्टर प्रतिद्वंद्वी है.
यह भी पढ़ें: Bihar Cabinet: सीएम नीतीश कुमार के पास रहेगा गृह विभाग, पूर्व CM मांझी के बेटे को मिली ये जिम्मेदारी
अपने एक्स पोस्ट में केजरीवाल ने लिखा, “मुझे इस क्राइम ब्रांच पुलिस अधिकारी से सहानुभूति है. उनकी गलती क्या है? उनका काम अपराध रोकना है. लेकिन इसके बदले इस तरह का ड्रामा किया जा रहा है. यही कारण है कि दिल्ली में अपराध इतना बढ़ रहा है.”
केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना
भाजपा पर हमला करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, “उनके राजनीतिक आका मुझसे पूछ रहे हैं कि भाजपा किस AAP विधायक को तोड़ने की कोशिश की? लेकिन आप मुझसे ज्यादा जानते हैं? आप सब कुछ जानते हैं? दिल्ली ही क्यों, क्या आप जानते हैं कि देशभर में पिछले कुछ सालों में दूसरी पार्टियों के कौन-कौन से विधायक और कौन-कौन सी सरकारें गिरीं? तो फिर ये ड्रामा क्यों?”
यह भी पढ़ें: Jharkhand Politics: 10 दिनों के भीतर साबित करना है सदन में बहुमत, सीएम चंपई सोरेन के सामने एक नहीं, कई चुनौतियां
पिछली शाम नोटिस देने में विफल रहने के बाद शनिवार सुबह अपराध शाखा मुख्यमंत्री के आवास पर गई. हालांकि, इस बार टीम नोटिस देने में सफल रही. राष्ट्रीय राजधानी में विपक्ष में बैठी भाजपा ने उनके और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.