Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: बंगाल की इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं मोहम्मद शमी, BJP ने की टिकट देने की तैयारी!

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. अब बीजेपी बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है. बीजेपी पश्चिम बंगाल में टीम इंडिया के किसी दिग्गज खिलाड़ी को मैदान में उतार सकती है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी को बीजेपी पश्चिम बंगाल से मैदान में उतारने के बारे में सोच रही है. शमी ने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है. सूत्रों के मुताबिक ,बीजेपी ने पहले मोहम्मद शमी से संपर्क किया था. लेकिन अंतिम फैसला शमी का होगा, जो फिलहाल पैर की सर्जरी के बाद ब्रेक पर हैं.

बशीरहाट से लड़ सकते हैं शमी

सूत्रों के मुताबिक, मोहम्मद शमी को लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया था. पश्चिम बंगाल में अल्पसंख्यक सीटें जीतने के लिए बीजेपी शमी को मैदान में उतार सकती है. बीजेपी शमी को पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से मैदान में उतारने की योजना बना रही है. बशीरहाट एक संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र है. यहां अल्पसंख्यक मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक मोहम्मद शमी को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला पीएम मोदी का मास्टरस्ट्रोक होगा. मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट के ट्रेंडिंग हीरो में से एक हैं.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बिहार में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय! अमित शाह के पास पहुंची लिस्ट, JDU को मिल सकती हैं इतनी सीटें

वर्ल्ड कप में शमी का कारनामा

मोहम्मद शमी ने 2023 में हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन किया था. 33 साल के शमी ने 7 मैचों में 24 विकेट लेकर धमाल मचा दिया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में शमी ने 57 रन देकर 7 विकेट लिए थे. शमी ने इस वर्ल्ड कप में तीन बार 5 विकेट लिए. हाल ही में शमी को अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहम्मद शमी से मुलाकात की. उन्होंने शमी के गांव अमरोहा में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की भी घोषणा की थी. वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल राउंड में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद पीएम मोदी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सांत्वना दी. वह टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में आए और सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया. उनकी मुलाकात मोहम्मद शमी से हुई. ये वीडियो वायरल हो गया था.

Exit mobile version