Vistaar NEWS

नशे में डूबे बेटे को मां ने किया पुलिस के हवाले, केरल की इस कहानी को जानकर हैरान हो जाएंगे आप!

Kerala News

केरल पुलिस

Kerala News: कोई मां अपने बेटे को पुलिस के हवाले करे, यह दृश्य बहुत कम ही देखने को मिलता है, लेकिन केरल के कोझिकोड में एक मां ने अपने बेटे के साथ बिल्कुल यही किया. नशे की लत और घरवालों के लिए खतरा बन चुका बेटा अब पुलिस के शिकंजे में है. महिला का नाम मिनी है. उन्होंने अपने 26 वर्षीय बेटे राहुल को पुलिस के हवाले कर दिया क्योंकि वह न केवल नशे का आदी था, बल्कि परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था.

लाख कोशिशों के बावजूद भी नहीं सुधरा बेटा

मिनी ने राहुल के नशे की लत को सुधारने की पूरी कोशिश की थी. डॉक्टरों से इलाज, नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती, और कई बार उसे समझाने की मेहनत के बावजूद राहुल की आदतें नहीं बदलीं. मिनी ने बताया, “राहुल ने कबूल किया कि वह 13 साल की उम्र से नशा कर रहा था, लेकिन हमें इसकी जानकारी तब हुई जब वह 18-19 साल का हुआ.”

दिल को किया कठोर

मिनी ने अपनी आपबीती साझा करते हुए कहा, “पिछली बार मैंने उसे जमानत दिलवाई थी, सोचा था वह अपनी गलती सुधार लेगा. लेकिन इस बार मैंने दिल को पत्थर की तरह कठोर कर लिया है. अब मैं यह गलती नहीं दोहराऊंगी.” उन्होंने यह भी कहा कि राहुल के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें एक पॉक्सो का मामला भी शामिल था.

यह भी पढ़ें: नीले रंग का ड्रम, टुकड़ों में लाश और ऊपर से भरा सीमेंट…सौरभ मर्डर केस में CCTV फुटेज से बड़ा खुलासा

पहले भी गिरफ्तार हो चुका है नशेड़ी राहुल!

ऐसा नहीं है कि राहुल पहली बार पुलिस के शिकंजे में है. इससे पहले भी वह जेल यात्रा कर चुका है. पुलिस के अनुसार, राहुल के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, नशे का सेवन, और बच्चों के खिलाफ यौन अपराध शामिल हैं. हाल ही में कोर्ट ने राहुल के खिलाफ वारंट भी जारी किया था. जब उसे यह एहसास हुआ कि वह अब पूरी तरह से एक खतरनाक रास्ते पर जा चुका है, तब उसने अपनी मां को जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया.

एक मां की मजबूरी

वहीं राहुल की मां मिनी का कहना है कि जब राहुल ने मुझसे नशे के लिए पैसे मांगे और मैंने मना किया, तो उसने गुस्से में आकर एक बच्चे को दांत से काट लिया. इसके बाद मुझे पुलिस में शिकायत करनी पड़ी. अब जब उसने जेल में मुझसे माफी मांगी और नशा छोड़ने की कसम खाई, तो मैंने उस पर विश्वास किया और जमानत दिलवायी. लेकिन अब मुझे महसूस हुआ कि यह मेरी सबसे बड़ी गलती थी.”

Exit mobile version