MP: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में नया फरमान जारी किया गया है. बीयू यूनिवर्सिटी ने यह फरमान हिन्दू छात्रों के लिए जारी किया है. बीयू यूनिवर्सिटी ने हिन्दू छात्रों के मंदिर जाने के लिए फरमान जारी करते हुए कहा है कि उन्हें लिखित में वार्डन से परमिशन लेनी पड़ेगी. इस फरमान को लेकर स्टूडेंट्स में डर है. स्टूडेंट्स ने मीडिया से बात करते हुए यूनिवर्सिटी के बारे में कई बात बताई.
बीयू यूनिवर्सिटी का फरमान
भोपाल स्थित देश की सबसे चर्चित यूनिवर्सिटी में से एक बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में छात्रों के मंदिर जाने पर रोक लगा दिया है. इस रोक के बाद से जो भी छात्र मंदिर जाना चाहते हैं उनको पहले वार्डन से परमिशन लेनी पड़ेगी. इसको लेकर छात्रों ने मीडिया से बात की. उन्होंने मीडिया से कहा- यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को बाहरी लोग आते हैं और जुमे की नमाज अदा करते हैं. उस पर किसी को एतराज नहीं होता है. मंदिर पर पाबंदी लगाना ये हिंदुओ की भावनाओ से खिलवाड़ करना हुआ.
कैसे शुरू हुआ मामला
बीयू यूनिवर्सिटी के हॅास्टल में रहने वाले कुछ हिन्दू छात्रों ने कैंपस में स्थित मंदिर में सुंदरकांड करने पहुंचे थे. जिसके बाद कुछ लोगों ने इसकी जानकारी रजिस्ट्रार को दी. इसके बाद छात्रों को वार्डन ने चेतावनी दी थी कि अगर कभी मंदिर में सुंदर कांड करने गए तो उन्हें हास्टल से निकाल दिया जाएगा. वार्डन ने छात्रों से यह भी कहा कि अगर मंदिर जाना भी है तो पहले लिखित तौर पर परमिशन लेनी पड़ेगी.
पहले भी आये हैं ऐसे फरमान
बीयू यूनिवर्सिटी ने इससे पहले भी ऐसे फरमान जारी किए हैं. बीते दिन दुर्गा पूजा उत्सव मनाने को लेकर यूनिवर्सिटी ने कहा गया था कि फीस जमा होने के बाद ही उत्सव मनाया जाएगा. इसके अलावा बीते दिन कुलपति पर भगत सिंह की जयंती मनाने के लिए आदेश न देने का इल्जाम लगा था. जिसके बाद छात्रों ने काफी ज्यादा विरोध प्रदर्शन किया था.