Vistaar NEWS

Kunal Kamra News: कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, 2 बार समन देने के बाद भी बयान दर्ज करवाने नहीं पहुंचे

File Photo

File Photo

Kunal Kamra News: मुंबई पुलिस सोमवार को स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के घर पहुंची. पुलिस कुणाल कामरा को तीसरा समन देने पहुंची है. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉमेडियन कुणाल कामरा को मुंबई के हैबिटेट सेंटर में उनकी विवादित टिप्पणी के सिलसिले में खार पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इसके पहले 2 बार समन देने के बाद भी कुणाल अपना बयान दर्ज करवाने खार पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे थे. इसलिए उन्हें तीसरा समन दिया जा रहा है.

क्या है विवाद?

कुणाल कामरा ने हाल ही में यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसका नाम है ‘नया भारत’. इस वीडियो में वह महाराष्ट्र की बदलती राजनीति, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उद्योगपति मुकेश अंबानी पर तंज कसते हुए दिखे. उन्होंने एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ बताया और महाराष्ट्र की राजनीतिक हलचल पर चुटकी ली. इस वीडियो के बाद शिवसेना के कार्यकर्ता बुरी तरह से भड़क गए. उन्होंने न सिर्फ कुणाल के दफ्तर में तोड़फोड़ की, बल्कि पुलिस से कार्रवाई की भी मांग की.

7 अप्रैल तक हाईकोर्ट से अंतरिम राहत

शिवाजी पार्क स्थित कटारिया पार्क में कुणाल कामरा के यहां खार पुलिस तीसरा समन देने पहुंची है. कामरा को आज खार पुलिस ने दूसरा समन दिया था लेकिन आज भी कुणाल कामरा बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे. मद्रास हाई कोर्ट से उनकी गिरफ्तारी पर 7 अप्रैल तक अंतरिम राहत मिली हुई है.

ये भी पढे़ं: ‘रिटायरमेंट पर चर्चा करने नागपुर गए, RSS ही करेगा फैसला’, PM मोदी के संघ मुख्यालय जाने पर संजय राउत ने कसा तंज

कुणाल कामरा का विवादों से पुराना नाता

कुणाल कामरा का विवादों से हमेशा गहरा रिश्ता रहा है. यह कोई पहला मौका नहीं है जब उन्होंने किसी पॉलिटिकल पर्सनलिटी या बड़े सेलेब्रिटी पर निशाना साधा हो. इसके पहले भी उनकी कई टिप्पणियां और मजाक मीडिया में चर्चा का विषय बन चुके हैं.

सलमान खान के साथ विवाद

मई 2023 में कुणाल ने अपने एक स्टैंड-अप शो के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पर चुटकियां लीं. उन्होंने सलमान के दो बड़े कानूनी मामलों ‘काला हिरण शिकार और हिट एंड रन केस’ पर मजाक किया. हालांकि, इस मजाक के बाद खबरें आईं कि सलमान उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. लेकिन कुणाल ने साफ कहा कि वह अपने जोक्स के लिए माफी नहीं मांगेंगे.

Exit mobile version