Vistaar NEWS

ED का National Herald Case में बड़ा एक्शन, AJL की संपत्तियों पर कब्जा के लिए भेजा नोटिस

National Herald Money Laundering Case

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस

National Herald Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ा एक्शन लिया है. ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की अटैच की गई संपत्तियों पर कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शुक्रवार, 11 अप्रैल को ED ने दिल्ली, मुंबई और लखनऊ के संपत्ति रजिस्ट्रार को नोटिस भेजे हैं. इसके साथ ही मुंबई के हेराल्ड हाउस में जिंदल साउथ वेस्ट प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को भी नोटिस भेजा है. ये उस बिल्डिंग के 7वीं, 8वीं और 9वीं मंजिल पर किराए पर है. अब उन्हें हर महीने का किराया ED को जमा करना होगा.

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की जांच में सामने आया है कि इस केस में करीब 988 करोड़ रुपये की काली कमाई की गई है. इसी वजह से 20 नवंबर 2023 को AJL की संपत्तियां और शेयर अटैच किए गए थे, जिनकी कीमत करीब ₹751 करोड़ है. यह कार्रवाई अब अधिकृत अदालत की ओर से 10 अप्रैल 2024 को मंजूर हो गई है.

शनिवार, 12 अप्रैल को पाकिस्तान में आचानक धरती हिलने लगी. अचानक आए इस भूकंप के झटकों से लोगों में डर का माहौल है. ये भूकंप आज दोपहर 1 बजे आया, जिससे हड़कंप मच गया. लोग घरों से बाहर की तरफ भागे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 नापी गई है. इस भूकंप के झटके भारत में भी महसूस हुए हैं. कश्मीर के पूंछ और राजौरी में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं.

26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत ला लिया गया है. उसके भारत लाए जाने पर रानीतिक बयानबाजी भी जारी है. राणा के प्रत्यर्पण पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा-‘तहव्वुर राणा 26/11 हमलों में शामिल था और उसका प्रत्यर्पण केवल इसलिए संभव हो सका क्योंकि UPA सरकार ने सही समय पर उसका नाम जांच में डाला और उसे अमेरिका में गिरफ्तार किया गया. 14 साल की सजा पूरी करने के बाद उसे भारत प्रत्यर्पित किया गया… इसमें कोई श्रेय मोदी जी को नहीं जाता है…’

शुक्रवार को बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए हिंसा पर बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने कहा- ‘… ममता बनर्जी बंगाल सरकार की मुखिया हैं और उनका केवल मुसलमान ही वोट बैंक नहीं है, उनकी हिंदुओं की रक्षा करने की भी जिम्मेदारी है. मुर्शिदाबाद की घटना दिखा रही है कि अब बंगाल से हिंदू पलायन करने को मजबूर हैं… यह दुर्भाग्यपूर्ण है… यह दिल दहलाने वाली घटना है…’

शुक्रवार, 11 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून (Waqf Amendment Act) के खिलाफ चल रहा प्रदर्शन अचानक हिंसा में बदल गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और कई वाहनों में आग तक लगा दी. उन्होंने सड़क-रेल यातायात को भी बाधित किया. भीड़ को कंट्रोल करने के दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

हालांकि, पुलिस का कहना है कि अब स्थिति काबू में है. बंगाल पुलिस ने एक्स पर बताया कि सुती और शमशेरगंज इलाकों में हालात सामान्य हो गए हैं. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया है और नेशनल हाईवे पर यातायात बहाल हो गया है. साथ ही हंगामे वाले इलाकों में इंटरनेट भी बंद किया गया है. AIMPLB ने अगले 87 दिनों तक नए वक्फ कानून के विरोध में ‘वक्फ बचाव अभियान’ की शुरुआत 11 अप्रैल से की है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों का लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…

🔴LIVE : मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबरें। CG News | MP News | Vistaar News
निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘NDA की राज्य और केंद्र सरकार विकसित भारत के लिए विकसित बिहार का निर्माण कर रही है. यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को बिहार के लोगों को कई सौगात देने आ रहे हैं… कई परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास होगा और बिहार के लोगों को ग्रामीण विकास योजनाओं का भी लाभ दिया जाएगा… आज हमने तैयारियों की व्यापक समीक्षा की है. बिहार के लोगों में उत्साह है, लाखों लोग मधुबनी आएंगे और ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा. आज हमने ग्रामीण विकास मंत्रालय के कार्यों की भी समीक्षा की है. मुझे खुशी है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण विकास योजनाओं का आदर्श तरीके से क्रियान्वयन हो रहा है…’

निधि तिवारी

दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा- ‘सभी देशवासियों को हनुमान जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. प्रभु श्रीराम आप पर अपनी कृपा बनाए रखें और आपके घर में हमेशा खुशियां रहें.’

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिहार में NDA की बैठक में शामिल हुए

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा- ‘… 90 के दशक से लेकर 2005 तक जिस तरह तेजस्वी यादव परिवार के सदस्य बिहार में मुख्यमंत्री के पद पर रहे, उसी कारण बिहारियों को बिहार छोड़कर जाना पड़ा था. इसका कारण केवल जंगलराज और RJD का शासनकाल था, जिस कारण बिहार से पलायन शुरू हुआ था… इन्होंने अपने समय में अपराध और अपराधियों को इतना बड़ा कर दिया था कि उन्हें नियंत्रित करने में हमें आज भी मेहनत करनी पड़ती है…’

निधि तिवारी

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- ‘… भाजपा एक-एक फैसला लेकर संविधान को कमजोर कर रही है. मैं उन सभी कार्यकर्ता और नेताओं को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने अंबेडकर जी की प्रतिमा लगाकर यह संकल्प लिया है कि हम बाबासाहब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलकर भारत को और मजबूत बनाने का काम करेंगे… बाबासाहब भीमराव अंबेडकर जी का दिया हुआ संविधान हम सभी को सम्मान के साथ जीवन जीने का रास्ता दिखाता है…’

निधि तिवारी

करणी सेना ने उत्तर प्रदेश के आगरा में राणा सांगा की जयंती मनाने के लिए एक ‘सम्मेलन’ का आयोजन किया

निधि तिवारी

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ‘… अगर 3 करोड़ लीटर से अधिक शराब बिहार में आने के बाद भी पुलिस दोषी नहीं है, तो फिर बिहार में तस्करी कौन कर रहा है? क्या इसका यह मतलब नहीं कि पुलिस भी इसमें लिप्त है?.. विपक्ष सरकार को आईना दिखाने और उनकी कमियां गिनाने के लिए होती है… इस बार भी बजट सत्र में मैंने जितनी बार भाषण दिया था, बिहार के मुख्यमंत्री सामने नहीं आए…’

निधि तिवारी

पाकिस्तान में दोपहर 1:00 बजे (IST) रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र

निधि तिवारी

बिहार NDA नेताओं की बैठक पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा- ‘बिहार में विकास हो, गरीबों का उत्थान और कल्याण हो, NDA सरकार की इसी सोच को लेकर बैठक हो रही है.’

निधि तिवारी

26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा- ‘तहव्वुर राणा 26/11 हमलों में शामिल था और उसका प्रत्यर्पण केवल इसलिए संभव हो सका क्योंकि UPA सरकार ने सही समय पर उसका नाम जांच में डाला और उसे अमेरिका में गिरफ्तार किया गया. 14 साल की सजा पूरी करने के बाद उसे भारत प्रत्यर्पित किया गया….इसमें कोई श्रेय मोदी जी को नहीं जाता है…’

निधि तिवारी

कानपुर के CFO दीपक शर्मा ने बताया- ‘हमें सूचना प्राप्त हुई थी कि पंजाब पेंट्स की फैक्ट्री में आग लगी है. विभिन्न स्टेशनों से 7 गाड़ियों को रवाना किया गया. यहां पर देखा गया कि ऊपरी मंजिल पर पैकिंग का सामान था जिसमें आग लगी थी. त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने आग पर काबू पा लिया है.’

निधि तिवारी

कानपुर में एक पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री मोदी के आगामी मधुबनी दौरे पर जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा- ‘NDA के सभी घटक दलों की बैठक है. बैठक में तैयारियों की समीक्षा की जाएगी…मधुबनी में प्रधानमंत्री मोदी की सभा ऐतिहासिक कैसे हो, इस पर चर्चा होगी…’

निधि तिवारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने रायगढ़ किले में छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी.

निधि तिवारी

पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में स्थित रेलवे स्टेशनों पर हुई तोड़फोड़ की कई घटनाओं की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपने का अनुरोध किया है.

निधि तिवारी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कोलनार इलाके में आज सुबह 9.30 बजे सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान चलाकर 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. CRPF की 202 कोबरा और 210 कोबरा इकाइयों, छत्तीसगढ़ पुलिस के विशेष कार्य बल और जिला रिजर्व गार्ड की मौजूदगी में यह अभियान चल रहा है। जवानों के घायल होने की खबर नहीं है. रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है- CRPF

निधि तिवारी

AIADMK-भाजपा गठबंधन पर भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा- ‘मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि हम विजयी पथ पर हैं… हम सभी बहुत खुश हैं कि सभी प्रतिभाशाली लोग वर्तमान DMK सरकार को चुनौती देने के लिए एक साथ आ रहे हैं…’

निधि तिवारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायगढ़ पहुंचे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया.

निधि तिवारी

सपा सांसद की टिप्पणी के खिलाफ करणी सेना द्वारा विरोध प्रदर्शन के आह्वान पर DCP सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने कहा- ‘फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग यहां अटल चौक पर आने की बात कह रहे हैं. जिन्होंने यह कहा था, उनसे वार्ता की गई. अब उन्होंने यहां न आने की बात कही है और अपने फ़ॉलोअर्स से भी यहां न आने की अपील की है लेकिन फिर भी यहां फोर्स तैनात की गई है…’

निधि तिवारी

राणा सांगा की जयंती के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर DCP सिटी सोनम कुमार ने कहा- ‘यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा योजना लागू की गई है. दंगा रोधी उपकरणों के साथ 24 बिंदुओं पर बैरियर लगाए गए हैं। ड्रोन के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है. पूरी नजर रखी जा रही है, किसी तरह की कोई घटना होने की आशंकी नहीं है. आगरा में भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है…’




निधि तिवारी

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जनता दरबार के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ भाजपा प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया.

निधि तिवारी

“500 रुपए लेकर मुर्गा-भात खाकर वोट देंगे तो जीतने वाला आपको लूटेगा ही.”- जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर


निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- ‘… ममता बनर्जी बंगाल सरकार की मुखिया हैं और उनका केवल मुसलमान ही वोट बैंक नहीं है, उनकी हिंदुओं की रक्षा करने की भी जिम्मेदारी है. मुर्शिदाबाद की घटना दिखा रही है कि अब बंगाल से हिंदू पलायन करने को मजबूर हैं… यह दुर्भाग्यपूर्ण है… यह दिल दहलाने वाली घटना है…’

निधि तिवारी

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने छतरपुर मंदिर में पूजा-अर्चना की

निधि तिवारी

हनुमान जयंती के अवसर पर पटना के महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा- ‘आज काशी में बाबा विश्वनाथ की नगरी में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. ये 25वां साल है, हम 25 से लगातार ये कार्यक्रम कर रहे हैं… हम सब देशवासियों, प्रदेश वासियों और काशी वासियों के लिए मंगल कामना करते हैं.’




निधि तिवारी

हनुमान जयंती के अवसर पर कोरांटी हनुमान मंदिर में भक्त पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे रहे हैं.

निधि तिवारी

मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. बंगाल पुलिस के अनुसार, जंगीपुर के सुती और शमशेरगंज इलाकों में स्थिति अब नियंत्रण में है.

Exit mobile version