रमजान में मुस्लिम कर्मचारियों की होगी एक घंटे पहले छुट्टी, आंध्र प्रदेश की TDP सरकार का फैसला
चंद्रबाबू नायडू
TDP: आंध्र प्रदेश की TDP सरकार ने रमजान के दौरान मुस्लिम कर्मचारियों को एक घंटे पहले कार्यालय छोड़ने की अनुमति देने का ऐलान किया है. इससे पहले तेलंगाना में भी कांग्रेस सरकार ने इस तरह का ऐलान किया है. इसके तहत शिक्षकों, संविदा कर्मचारियों और पब्लिक सेक्टर के मुस्लिम कर्मचारियों को 2 मार्च से 31 मार्च तक शाम 4 बजे कार्यालय छोड़ने की अनुमति दी गई थी.
इस फैसले पर BJP ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और इसे ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ करार दिया. बीजेपी विधायक राजा सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार मुस्लिम समुदाय को विशेष सुविधाएं दे रही है, लेकिन हिंदू त्योहारों को अनदेखा कर रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि सभी धर्मों के लोगों को समान अधिकार मिलना चाहिए.
आंध्र प्रदेश सरकार का फैसला
तेलंगाना के इस फैसले के कुछ ही दिनों बाद, टीडीपी सरकार ने आदेश जारी कर कहा कि राज्य के सभी मुस्लिम कर्मचारी को 2 मार्च से 30 मार्च तक एक घंटा पहले कार्यालय छोड़ने की अनुमति दी जाएगी. इस फैसले का उद्देश्य मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के दौरान सहूलियत देना है.
कांग्रेस और अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया
तेलंगाना सरकार के इस कदम का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता और अल्पसंख्यक मामलों पर राज्य सरकार के सलाहकार मोहम्मद अली शब्बीर ने बीजेपी की आलोचना को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि यह सुविधा पिछली BRS सरकार के दौरान भी दी गई थी और कई अन्य बीजेपी शासित राज्यों में भी यह लागू की गई है. उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकारें त्योहारों के दौरान विभिन्न धर्मों के लोगों को राहत देती हैं, जिसमें गणेश चतुर्थी और बोनालू जैसे हिंदू उत्सव भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi CM LIVE: कौन होगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री? BJP विधायक दल की बैठक आज