Vistaar NEWS

Myanmar Earthquake: फिर भूकंप के झटकों से थर्राया म्यांमार, एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 2400 जख्मी

Myanmar Earthquake

भूकंप से म्यांमार में 694 लोगों की मौत की पुष्टि

Myanmar Earthquake: शुक्रवार, 28 मार्च को म्यांमार में आए भूकंप ने देश में तबाही मचा दी है. भूकंप से आई तबाही के कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. म्यांमार में आए इस भूकंप के झटके थाईलैंड, बांग्लादेश, चीन और भारत तक महसूस किए गए.

10 हजार के पार हो सकता है मौतों का आंकड़ा- USGS

भूकंप से हुई मौतों को लेकर म्यांमार की सैन्य सरकार ने 1,002 लोगों की मौत की पुष्टि की है. जबकि 2400 लोग घायल बताए गए हैं. वहीं भूकंप का असर थाईलैंड में भी देखने को मिला. यहां 10 लोगों की मौत हुई है. मतलब ये हुआ कि शुक्रवार को आए भूकंप से अब तक 1000 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है. यह आंकड़ा 10 हजार से ज्यादा हो सकता है. यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने यह अनुमान लगाया है.

फिर थर्राया म्यांमार

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, शुक्रवार रात 11:56 बजे (स्थानीय समयानुसार) म्यांमार में रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का एक और भूकंप आया. एनसीएस के अनुसार, नवीनतम भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था, जिससे इसके बाद झटके आने की आशंका बनी हुई है. इसके साथ ही आज सुबह 5:16 बजे अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

सुबह-सुबह आए भूकंप का केंद्र जमीन से 180 किमी की गहराई में था. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई. अभी तक किसी तरह के नुकसान या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. यह भूकंप म्यांमार और थाईलैंड में आए शक्तिशाली भूकंप के एक दिन बाद आया है.

म्यांमार और थाईलैंड में इमरजेंसी

म्यांमार में शुक्रवार सुबह 11:50 बजे 7.7 तीव्रता का भूकंप आया. म्यांमार और थाईलैंड में यह 200 साल का सबसे बड़ा भूकंप रहा. भारी तबाही के चलते म्यांमार के 6 राज्यों और पूरे थाईलैंड में इमरजेंसी लगा दी गई है. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में अधिकारियों ने बताया कि एक ऊंची इमारत सहित तीन निर्माण स्थलों के ढहने से 10 लोग मारे गए, 16 घायल हुए और 101 लोग लापता हैं.

यह भी पढ़ें: LIVE: पश्चिम बंगाल के मोथाबाड़ी में सांप्रदायिक हिंसा के बाद इंटरनेट बंद, उपद्रवियों ने दुकानों को तोड़ा, 34 गिरफ्तार

भारत ने भेजे राहत सामग्री

इधर म्यांमार में आई तबाही के बाद भारत सरकार ने 15 टन रहत सामग्री भेजी है. भारतीय वायुसेना के सी130जे विमान हिंडन वायुसेना स्टेशन से म्यांमार के लिए उड़ान भरी. भूकंप प्रभावित म्यांमार में भेजी जा रही 15 टन राहत सामग्री में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, सोलर लैंप, जनरेटर सेट और आवश्यक दवाएं शामिल हैं.

Exit mobile version