Vistaar NEWS

नायब सैनी के शपथ ग्रहण में NDA का शक्ति प्रदर्शन, सीएम के साथ 11 मंत्री ले सकते हैं शपथ, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

Nayab singh saini

आज नायब सिंह सैनी हरियाणा में दूसरी बार CM पद की शपथ लेंगे.

Haryana CM Oath Ceremony: आज नायब सिंह सैनी हरियाणा में दूसरी बार CM पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित 18 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल रहेंगे. यह कार्यक्रम हरियाणा के पंचकूला में 1 बजे दशहरा ग्राउंड में होगा. नायब सैनी के साथ 11 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

बीते बुधवार को पंचकूला में अमित शाह की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक हुई थी. इसी बैठक में नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया था. इसके बाद आज गुरुवार को पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में दूसरी बार हरियाणा सीएम पद की शपथ लेंगे. इस शपथ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री और 18 राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे.

 

इन राज्यों के मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद

सैनी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 18 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल रहेंगे. इसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, ओडिशा, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री शामिल रहेंगे।

इस कार्यक्रम में राजनीतिक हस्तियों के अलावा खिलाड़ियों, उद्योगपतियों, डॉक्टरों, वकीलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी समारोह में बुलाया गया है.
कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोग पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोग पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें: बिहार में नहीं रुक रहा जहरीली शराब से मौत का सिलसिला, 30 की मौत, 46 गंभीर, 7 की गई आंखों की रोशनी

11 विधायक भी लेंगे मंत्री पद की शपथ

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नायब सैनी के साथ 11 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इनमें विधायक राव नरबीर, आरती राव, श्रुति चौधरी, रणबीर गंगवा, कृष्ण लाल मिढ़ा, राम कुमार गौतम, महिपाल ढांडा, अनिल विज, श्याम सिंह रादौर, विपुल गोयल, मूलचंद शर्मा और गौरव गौतम शपथ ले सकते हैं. इस लिस्ट में विधायक राजेश नागर का भी नाम हो सकता है.

हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव हुए थे. जिसमें बीजेपी ने 90 में से 48 सीटें जीतीं थी. बीजेपी के साथ अब 3 निर्दलीय विधयकों का समर्थन मिला है.

Exit mobile version