भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
भाजपा नेता कमलेश पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
भाजपा नेता बंदी संजय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
भाजपा नेता एल. मुरुगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
भाजपा नेता सुरेश गोपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
भाजपा नेता बी.एल. वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
भाजपा नेता शोभा करंदलाजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
भाजपा के नेता वी. सोमन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
अपना दल(सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
भाजपा नेता नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
राम दास आठवले और रामनाथ ठाकुर ने ली शपथ
राम दास आठवले ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली, इसके अलावा बिहार से राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को भी राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. रामनाथ नीतीश कुमार के भरोसेमंद माने जाते हैं.
नित्यानंद राय ने ली मंत्री पद की शपथ
बिहार के उजियारपुर से सांसद नित्यानंद राय ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली है. नित्यानंद को संगठन और सरकार में काम करने का लंबा अनुभव है.जयंत ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ
जयंत चौधरी ने ली राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पद की शपथ. जयंत चौधरी 2009 में पहली बार मथुरा से सांसद बने थे. पश्चिमी यूपी में जयंत की मजबूत जाट और किसान नेता की छवि है.
जितिन प्रसाद बने मंत्री
जितिन प्रसाद ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पद की शपथ ली है, वह पीलीभीत से सांसद हैं, केंद्रीय मंत्रालय में काम करने का जितिन प्रसाद को लंबा अनुभव है. वह योगी सरकार में लोक निर्माण मंत्री भी रह चुके हैं.
सीआर पाटिल बने सांसद
सीआर पाटिल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. वह गुजरात की नवसारी सीट से बीजेपी सांसद हैं. सीआर पाटिल गुजरात के सभी वर्गों में लोकप्रिय माने जाते हैं.
राव इंद्रजीत सिंंह बने मंत्री
राव इंद्रजीत सिंंह ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ ली. वह हरियाणा के गुरुग्राम से सांसद हैं. मोदी सरकार में वह दो बार मंत्री रह चुके हैं. वह बीजेपी का ओबीसी चेहरा भी हैं.
प्रहलाद जोशी और जुएल उरांव ने ली शपथ
— ANI (@ANI) June 9, 2024
मंत्रियों का शपथ ग्रहण लाइव देखिए
Modi Cabinet 3.0 Oath Ceremony LIVE Updates | राष्ट्रपति भवन से सीधे LIVE | Vistaar News#narendramodi#modicabinet#oathceremony#rashtrapatibhavan#nda#vistaarnewshttps://t.co/GIuxbgirnt
— Vistaar News (@VistaarNews) June 9, 2024
अश्विनी वैष्णव ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. उन्हें साफ छवि वाला नेता माना जाता है, वह पिछली मोदी सरकार में रेल और संचार मंत्री रह चुके हैं. वह ओडिशा से राज्यसभा सांसद हैं.
वीरेंद्र खटीक और राममोहन नायडू ने ली शपथ
#watchpic.twitter.com/8UjzEjuUKj
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM Modi Cabinet Oath Ceremony | वीरेंद्र कुमार ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ #pmmodi #indianpolitics #oathceremony #pmmodioathtakingceremony #modicabinet #virendrakumar #rashtrapatibhavan #vistaarnews pic.twitter.com/yGGNcfIVu2— Vistaar News (@VistaarNews) June 9, 2024
एचडी कुमारास्वामी और पीयूष गोयल ने ली शपथ
राष्ट्रपति ने एचडी कुमारास्वामी और फिर इसके बाद पीयूष गोयल को शपथ दिलाई.
धर्मेंद्र प्रधान और जीतन राम मांझी ने लिया शपथ
#watch | BJP leader Dharmendra Pradesh sworn in as Union Minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government pic.twitter.com/mn4qGONaVY
— ANI (@ANI) June 9, 2024
राजीव रंजन सिंह और सर्वानंद सोनोवाल ने लिया शपथ
राष्ट्रपति ने राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और सर्वानंद सोनोवाल को शपथ दिलाई.
#watch | JDU leader Rajiv Ranjan (Lalan) Singh takes oath as a Union Cabinet Minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government pic.twitter.com/yjIQaY5Mdr— ANI (@ANI) June 9, 2024
एचडी कुमारस्वामी ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. कुमारस्वामी 2 बार सीएम रह चुके हैं. इस बार वह कर्नाटक की मांड्या सीट जीतकर सांसद बने हैं. कुमारस्वामी की वोक्कालिगा वोट बैंक पर पकड़ मजबूत मानी जाती है.
निर्मला सीतारमण ने ली शपथ
निर्मला सीतारमण ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले ली है. पिछली सरकार में उन्होंने वित्त मंत्री का कार्यभार संभाला था. वह दक्षिण में बीजेपी के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं.
एस जयशंकर ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
एस जयशंकर ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. वह गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं. पिछली सरकार में जयशंकर ने विदेश मंत्रालय संभाला था.
मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली
मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है. वह दो बार हरियाणा के सीएम रह चुके हैं. इस बार वह करनाल लोकसभा सीट से जीतकर आए हैं.
अमित शाह और नितिन गडकरी ने भी ली शपथ
राजनाथ सिंह के बाद अमित शाह और नितिन गडकरी ने भी केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली.
#watch दिल्ली: अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में मंत्री के रुप में शपथ ली। pic.twitter.com/T1EnVQudsF— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024
पीएम मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने शपथ ली
पीएम मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने शपथ ली. उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है.
#watch दिल्ली: राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शपथ ली। pic.twitter.com/TpyBELmhYv— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024
पीएम मोदी ने ली शपथ
पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं, उनके साथ 71 मंत्री और शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने मोदी को पीएम पद की शपथ दिलाई.
पीएम मोदी पहुंचे राष्ट्रपति भवन
पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं. अब शपथ ले रहे हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे
#watchpic.twitter.com/cXVgja6RnF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे पहुंचे राष्ट्रपति भवन
#watch दिल्ली: श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे। pic.twitter.com/JmLH1EJA7A— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024
यहां देखें शपथ ग्रहण लाइव
Modi Cabinet 3.0 Oath Ceremony LIVE Updates | राष्ट्रपति भवन से सीधे LIVE | Vistaar News#narendramodi#modicabinet#oathceremony#rashtrapatibhavan#nda#vistaarnewshttps://t.co/GIuxbgirnt
— Vistaar News (@VistaarNews) June 9, 2024
ओम बिरला पहुंचे राष्ट्रपति भवन
#watchpic.twitter.com/0ynYq5qyQx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा पहुंचे राष्ट्रपति भवन
#watch दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे। pic.twitter.com/CRnnwg5dtC— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे राष्ट्रपति भवन
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड भी राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं.
शाहरुख खान-अंबानी भी पहुंचे राष्ट्रपति भवन
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मुकेश अंबानी, अभिनेता शाहरुख खान, प्रसून जोशी, कंगना रनौत समेत तमाम मेहमान राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं.
#watch | BJP MP-elect Amit Shah & BJP MP-elect Nitin Gadkari at the Forecourt of Rashtrapati Bhavan for the oath ceremony pic.twitter.com/phGoEyMBFy— ANI (@ANI) June 9, 2024
मुरली मनोहर जोशी-नायडू भी पहुंचे
पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंंद, वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी, चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे, केरल में बीजेपी का खाता खोलने वाले सुरेश गोपी भी राष्ट्रपति भवन में पहुंचे हैं. वह मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
#watch | Kerala BJP MP-elect Suresh Gopi attends oath ceremony at Rashtrapati Bhavan in Delhi pic.twitter.com/hqfOs4Gaoz— ANI (@ANI) June 9, 2024
मनोनीत प्रधानमंत्री व मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दी शुभकामनाएं
#watch भोपाल: मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “सबको बहुत शुभकामनाएं…” pic.twitter.com/sKi8rXnyJR— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा लेंगे शपथ
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मोदी कैबिनेट का हिस्सा होंगे, वह आज मोदी व अन्य सांसदों के साथ राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे. इससे पहले जेपी नड्डा 2014 में भी मोदी कैबिनेट का हिस्सा रह चुके हैं.
पिछले 10 साल में जो काम किए उन्हें जारी रखेंगे: जी किशन रेड्डी
तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा कि मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले दूसरे व्यक्ति होंगे. देश में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए, आतंकवाद को रोकने के लिए, गरीबों की सेवा के लिए, नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में जो भी काम किए हैं, उन्हें आने वाले 5 सालों में और भी उत्साह के साथ जारी रखेंगे.
कर्नाटक से ये सांसद होंगे मंत्री
प्रल्हाद जोशी
शोभा करंदजले
बी सोमन्ना
एचडी कुमार स्वामी
निर्मला सीतारमण
गुजरात से ये 5 नेता बनेंगे मंत्री
-अमित शाह
-एस जयशंकर
-मनसुख मंडविया
-सीआर पाटिल
-निमोबेन बामभनिया
बिहार के सांसद जो बनेंगे मंत्री
गिरिराज सिंह
नित्यानंद राय
राज भूषण निषाद
सतीश दूबे
ललन सिंह
रामनाथ ठाकुर
चिराग पासवान
जीतन राम मांझी
UP से कुल नौ सांसद बनेंगे मंत्री
राजनाथ सिंह
जयंत चौधरी
हरदीप पुरी
जितिन प्रसाद
अनुप्रिया पटेल
पंकज चौधरी
SP बघेल
BL वर्मा
कमलेश पासवान
मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे बीजेपी नेता तोखन साहू– सूत्र
100 दिन के एजेंडे को जमीन पर उतारना है: मोदी
पीएमी मोदी ने अपनी कैबिनेट के नए सहयोगियों से कहा है कि 100 दिन के एजेंडे की कार्ययोजना को जमीन पर उतारना है. आपको जो भी विभाग मिले, उसकी पेंडिंग योजनाओं को जल्दी से जल्दी पूरा करना है. 5 साल के रोड़ मैप में जुटिए. हमारी सरकार का लक्ष्य 2047 में भारत को विकसित भारत बनाना है. जनता को एनडीए पर भरोसा है. उसे और मजबूत करना है.
#watch दिल्ली: NDA नेताओं ने प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के आवास पर टी मीटिंग में हिस्सा लिया।प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत मोदी आज शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। pic.twitter.com/mLwaWBeBn5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024
मोदी के साथ चाय पर चर्चा के बाद क्या बोले चिराग?
मोदी के साथ चाय पर चर्चा के बाद चिराग पासवान अपने आवास पर पहुंचे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि प्रधानमंत्री-मंत्री के साथ किन मुद्दों पर चर्चा हुई? इस पर चिरागग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में पिछले 10 साल में आगे बढ़ रहा है. हम जैसे युवाओं को प्रधानमंत्री से हमें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बहुत बातें हमे बताई. प्रधानमंत्री जी के अनुभव का हमें फायदा होगा. बहुत फॉर्मल बातचीत हुई. क्या 100 दिनों के एजेंडे पर बात हुई? इस पर चिराग ने कहा कि आने वाले दिनों में सब साफ हो जाएगा.
कार्यकर्ताओं से आवास पर मिले नीतीश कुमार
बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने दिल्ली में अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. माना जा रहा है कि वह पीएम आवास पर होने वाली बैठक में जा सकते हैं.
शपथ ग्रहण में मल्लिकार्जुन खड़गे भी होंगे शामिल
पीएम मोदी आज शाम 7 बजे के करीब लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. इस दौरान देश विदेश के कई मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे.
मंत्री बनने वाले ये 41 लोग पीएम आवास पर पहुंचे
पीएम आवास पर मंत्री बनने वाले ये 41 नेता पहुंचे हैं, इनमें अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, शिवराज सिंह चौहान, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनोहर लाल खट्टर, नितिन गडकरी, नित्यानंद राय, हर्ष मल्होत्रा , भागीरथ चौधरी, एचडी कुमारस्वामी, किरण रिजिजू, जितिन प्रसाद, रवनीत सिंह बिट्टू, राजनाथ सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, अजय टम्टा, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, निर्मला सीतारमण, सर्बानंद सोनोवाल, जी किशन रेड्डी, पीयूष गोयल, जयंत सिंह चौधरी, धर्मेन्द्र प्रधान, बंदी संजय, श्रीपद नायक, जितेंद्र सिंह, हरदीप पूरी, शोभा करंदलाजे, मनसुख मंडाविया, ललन सिंह, शांतनु ठाकुर, रामदास अठावले, राम मोहन नायडू, सी पेन्नासानी, रामनाथ ठाकुर, प्रताप राव जाधव शामिल हैं.
गिरिराज सिंह और रामदास अठावले पहुंचे पीएम आवास
Breaking : जीतेन्द्र सिंह, गिरिराज सिंह और रामदास अठावले पहुंचे पीएम आवास @DrJitendraSingh @AthawaleRamdas @girirajsinghbjp@anchorviveks @tiwarianmol18 @anchal87shukla @Adarshsinghpara#pmmodioathceremony #securityarrangements #vistaarnews #oathceremony #pmmodi #modi3_o… pic.twitter.com/wJWFMk19Rj— Vistaar News (@VistaarNews) June 9, 2024
BJP सांसद सुरेश गोपी बनाए जाएंगे मंत्री
Modi 3.0 : केरल से एकमात्र BJP सांसद सुरेश गोपी बनाए जाएंगे मंत्री, BJP को केरल में सफलता दिलाने में की मदद @TheSureshGopi @anchorviveks #pmmodioathceremony #kerala #bjp #sureshgopi #modicabinet #vistaarnews pic.twitter.com/EGwIc5ZSrP
— Vistaar News (@VistaarNews) June 9, 2024
जनता मोदी जी के साथ है- रादास अठावले
राज्यसभा सांसद रामदास अठावले ने कहा है कि जनता मोदी जी के साथ है. प्रधानमंत्री को तीसरी बार मौका मिला है और उनके नेतृत्व में इतिहास रचने का काम हो रहा है. मुझे खुशी है कि मैं निर्दलीय से हूं और उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी है इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं. मुझे जो भी पोर्टफोलियो मिलेगा मैं उसे जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा.
TDP के ये नेता बनेंगे मंत्री
चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी ने अपने कोटे के मंत्रियों के नाम की घोषणा कर दी है. उनकी पार्टी को मोदी 3.0 मंत्रिपरिषद में एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री का बर्थ मिला है. तीन बार के सांसद राम मोहन नायडू केंद्रीय मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री होंगे और पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी राज्य मंत्री होंगे.
प्रधानमंत्री आवास पहुंचे शाह-नड्डा
भाजपा नेता अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, शिवराज सिंह चौहान, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल चाय पार्टी में भाग लेने के लिए मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7, एलकेएम पहुंचे.
ये अहम मंत्रालय अपने पास रखेगी बीजेपी
बीजेपी अपने पास चार अहम मंत्रालय रखने वाली हैं. ये चार मंत्रालय हैं- गृह, रक्षा वित्त और विदेश.
मोदी कैबिनेट में TDP से राम मोहन नायडू बनेंगे मंत्री- सूत्र
नरेंद्र मोदी रचने जा रहे हैं इतिहास
इन नेताओं को आए फोन
मल्लिकार्जुन खड़गे को मिला शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता मिला है. हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि एलायंस पार्टियों के साथ चर्चा के बाद समारोह में शामिल होने का फैसला लिया जाएगा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास शपथ ग्रहण के लिए गया फोन- सूत्र
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पहुंचे दिल्ली
मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ पहुंचे दिल्ली
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ दिल्ली पहुंच गए हैं. नरेंद्र मोदी आज शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
मोदी ने शपथ से पहले नए मंत्रियों को चाय पर बुलाया
सूत्रों के अनुसार, शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी ने 11.30 बजे नए मंत्रियों को चाय पर बुलाया है.
अर्जुन राम मेघवाल, चिराग पासवान, सर्बानंद सोनोवाल को भी आया फोन
शपथ ग्रहण के लिए नितिन गडकरी के पास गया फोन- सूत्र