Vistaar NEWS

“राष्ट्रीय सुरक्षा को भी राजनीति का विषय बना दिया”, अग्निपथ योजना को लेकर PM मोदी का विपक्ष पर हमला

PM Modi

पीएम मोदी

PM Modi On Agnipath Scheme: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख के द्रास सेक्टर पहुंचे. जहां उन्होंने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पीएम ने सैनिकों को संबोधित किया और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर भी जमकर निशाना साधा. इसके अलावा, सेना की अग्निपथ स्कीम को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा. सेना में हुए आधुनिक सुधारों को लेकर सेना की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि डिफेंस सेक्टर में रिफॉर्म्स के लिए मैं भारत की आर्म्ड फोर्सेस की सराहना करना चाहता हूं.

वहीं, भारतीय सेना की अग्निपथ योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी हमारी सेनाओं ने बीते वर्षों में कई साहसिक निर्णय लिए हैं. सेना द्वारा किए जरूरी रिफॉर्म का एक उदाहरण अग्निपथ स्कीम भी है. दशकों तक संसद से लेकर अनेक कमेटियों तक में सेनाओं को युवा बनाने पर चर्चाएं होती रही हैं.

ये भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas: कारगिल में PM मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले- पाकिस्तान को हमेशा मुंह की खानी पड़ी

सेना की औसत आयु को लेकर पीएम ने क्या कहा?

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, ‘भारत के सैनिकों की औसत आयु ग्लोबल एवरेज से ज्यादा होना, ये हम सबकी चिंता बढ़ाता रहा है. इसलिए यह विषय वर्षों तक अनेक कमेटियों में भी उठा, लेकिन देश की सुरक्षा से जुड़ी इस चुनौती के समाधान की पहले इच्छा शक्ति नहीं दिखाई गई. शायद कुछ लोगों की मानसिकता ही ऐसी थी कि सेना मतलब, नेताओं को सलाम करना, परेड करना. हमारे लिए सेना मतलब, 140 करोड़ देशवासियों की आस्था करना, हमारे लिए सेना मतलब 140 करोड़ देशवासियों की शांति की गारंटी, हमारे लिए सेना मतलब देश की सीमाओं को सुरक्षा की गारंटी. अग्निपथ योजना के जरिए देश ने इस महत्वपूर्ण सपने को एड्रेस किया..’

“सेनाओं को युवा बनाना अग्निपथ का लक्ष्य”

अग्निपथ का जिक्र करते हुए हुए पीएम ने कहा कि इस योजना का लक्ष्य सेनाओं को युवा बनाना है, अग्निपथ का लक्ष्य का सेनाओं को युद्ध के लिए निरंतर योग्य बनाए रखना है. दुर्भाग्य से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इतने संवेदनशील विषय को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है. कुछ लोग सेना के इस रिफॉर्म में भी अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में झूठ की राजनीति करते हैं. ये वहीं लोग हैं जिन्होंने सेनाओं में हजारों करोड़ के घोटाले करके हमारी सेनाओं को कमजोर किया. ये वहीं लोग हैं जो चाहते थे कि एयरफोर्स को कभी आधुनिक फायटर जेट ना मिल पाए. ये वहीं लोग हैं जिन्होंने तेजस फाइटर प्लेन को भी डिब्बे में बंद करने की तैयारी कर ली थी. ‘

Exit mobile version