निकाय चुनाव से पहले OBC सियासत पर दांव, अजित पवार ने Chhagan Bhujbal को मंत्री बनाकर दिखाई ताकत

Chhagan Bhujbal: NCP अजित पवार गुट के दिग्गज नेता छगन भुजबल ने महाराष्ट्र सरकार में फिर से मंत्री के रूप में शपथ ली. मुंबई के राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें शपथ दिलाई.
Chhagan Bhujbal

महाराष्ट्र सरकार में फिर मंत्री बने NCP नेता छगन भुजबल

Chhagan Bhujbal: महाराष्ट्र में आज फडणवीस कैबिनेट का विस्तार हुआ. जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी NCP अजित पवार गुट के दिग्गज नेता छगन भुजबल ने महाराष्ट्र सरकार में फिर से मंत्री के रूप में शपथ ली. मुंबई के राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें शपथ दिलाई. यह नियुक्ति धनंजय मुंडे के स्वास्थ्य कारणों से मार्च 2025 में इस्तीफा देने के बाद खाली हुए मंत्रिपद को भरने के लिए की गई है.

कौन हैं छगन भुजबल?

महाराष्ट्र के नासिक जिले की येवला विधानसभा सीट से विधायक भुजबल प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समुदाय के प्रमुख चेहरों में से एक हैं. उनकी फडणवीस मंत्रिमंडल में वापसी को OBC वोट बैंक को मजबूत करने और आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में महायुति गठबंधन की स्थिति को बेहतर बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. दिसंबर 2024 में मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल न किए जाने से नाराज भुजबल ने NCP नेता अजित पवार पर सार्वजनिक रूप से निशाना साधा था. मगर उनकी यह नियुक्ति गठबंधन में एकता का संदेश देती है.

OBC समीकरण साधने की रणनीति

भुजबल, जो पहले उपमुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं, उनकी प्रशासनिक क्षमता के आधार पर उन्हें महत्वपूर्ण विभाग मिलने की संभावना है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जल्द ही मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा करेंगे.

महाराष्ट्र की राजनीति में OBC के बड़े नेता छगन भुजबल की नियुक्ति सरकार द्वारा OBC समीकरण को साधने और उनकी नाराजगी को दूर करने की है. येवला विधानसभा सीट से विधायक भुजबल विभिन्न सरकारों में उपमुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.

सरकार को होगा फायदा- उपमुख्यमंत्री शिंदे

महाराष्ट्र के मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद NCP नेता छगन भुजबल ने कहा- ‘यह मुख्यमंत्री तय करेंगे. मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वह ठीक रहेगी.’

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विजय शाह मामले में SIT गठित, कर्नल सोफिया कुरैशी पर की थी विवादित टिप्पणी

NCP नेता छगन भुजबल के महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ लेने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा- ‘छगन भुजबल पहले भी मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने कई विभागों को लीड किया है और वो एक अनुभवी नेता हैं. मैं उनको बहुत बधाई देता हूं. उनके अनुभव का निश्चित रूप से सरकार को फायदा होगा.’

ज़रूर पढ़ें