प्रेमी के 300 टुकड़े किए, फिर लाश के पास किया ‘संभोग’…एक क्रूर हीरोइन जो थी सोनम रघुवंशी की भी ‘गुरु’!

मारिया पहले से ही जेरोम मैथ्यू नाम के एक आर्मी ऑफिसर से रिलेशनशिप में थीं और उनकी सगाई भी होने वाली थी. यह बात उन्होंने नीरज से छिपाए रखी. कुछ समय तक नीरज के साथ लिव-इन में रहने के बाद, मारिया को लगा कि नीरज उनकी मदद नहीं कर पा रहा है, इसलिए उन्होंने अलग घर में शिफ्ट होने का फैसला किया.
Neeraj Grover Murder Case

अभिनेत्री मारिया सुसाइराज

Neeraj Grover Murder Case: आजकल सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी का मामला खूब सुर्खियां बटोर रहा है. सोनम रघुवंशी ने शादी के कुछ दिनों बाद राजा रघुवंशी को हनीमून के बहाने मेघालय ले जाकर मरवा डाला. इस घटना से न सिर्फ पूरे देश के लोग सकते में आ गए बल्कि सोनम के परिचित भी दंग रह गए. खैर अब सोनम पुलिस के हत्थे चढ़ गई है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे हत्याकांड की याद दिला रहे हैं जिसने 2008 में पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. यह कहानी है ग्लैमर, धोखे और एक क्रूर हत्या की, जिसने एक उभरती हुई एक्ट्रेस को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. कहानी के तीन मुख्य किरदार थे, नीरज ग्रोवर, एक्ट्रेस मारिया मोनिका सुसाइराज और मारिया का बॉयफ्रेंड लेफ्टिनेंट जेरोम मैथ्यू.

हीरोइन बनने का सपना और नीरज से मुलाकात

मैसूर के एक क्रिश्चियन परिवार से ताल्लुक रखने वाली मारिया का सपना था हीरोइन बनना. परिवार की मर्ज़ी के खिलाफ, वो बेंगलुरु आ गईं और फिर मुंबई. काफी स्ट्रगल के बाद उन्हें कन्नड़ सिनेमा में छोटे-मोटे रोल मिलने लगे, लेकिन वो कुछ बड़ा करना चाहती थीं. मुंबई में ऑडिशन के दौरान उनकी मुलाकात नीरज ग्रोवर से हुई. नीरज ने मारिया को काम दिलाने का भरोसा दिया और देखते ही देखते दोनों करीब आ गए. जल्द ही, मारिया नीरज के घर में शिफ्ट हो गईं. नीरज एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस से जुड़े थे, इसलिए मारिया को लगा कि अब उनका करियर बन जाएगा.

प्यार का त्रिकोण और एक खौफनाक राज

लेकिन कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट था. मारिया पहले से ही जेरोम मैथ्यू नाम के एक आर्मी ऑफिसर से रिलेशनशिप में थीं और उनकी सगाई भी होने वाली थी. यह बात उन्होंने नीरज से छिपाए रखी. कुछ समय तक नीरज के साथ लिव-इन में रहने के बाद, मारिया को लगा कि नीरज उनकी मदद नहीं कर पा रहा है, इसलिए उन्होंने अलग घर में शिफ्ट होने का फैसला किया. नीरज ने शिफ्टिंग में मदद करने का वादा किया.

यह भी पढ़ें: Raja Raghuwanshi Murder Case: जहां राजा को मारा वहां दोबारा पहुंची सोनम! पांचों आरोपियों के साथ सीन रिक्रिएट करेगी पुलिस

8 मई 2008: नीरज का आखिरी दिन

7 मई, 2008 का दिन था, जब नीरज और मारिया साथ थे. किसे पता था कि यह नीरज का आखिरी दिन होगा. अगले दिन, यानी 8 मई को मारिया के घर अचानक उनके बॉयफ्रेंड जेरोम मैथ्यू पहुंच गए. नीरज को मारिया के बेडरूम में देखकर जेरोम का खून खौल उठा. वो गुस्से से आग-बबूला हो गए और नीरज को पीटना शुरू कर दिया. मार-पीट इतनी बढ़ गई कि जेरोम किचन से चाकू ले आए और नीरज पर कई वार किए, जिससे नीरज ने दम तोड़ दिया.

लाश के सामने क्रूरता की हद

क्रूरता यहीं नहीं रुकी. जेरोम और मारिया ने मिलकर इस हत्याकांड को छिपाने की कोशिश की. उन्होंने तुरंत घर की सफाई की. चौंकाने वाली बात ये है कि लाश के सामने ही दोनों ने कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए. इसके बाद, जेरोम और मारिया ने शॉपिंग की, बड़े बैग और एक धारदार चाकू खरीदा. फिर उन्होंने नीरज की लाश के लगभग 300 टुकड़े किए और उन्हें ठिकाने लगाने का इंतजाम किया.

एक छोटी सी गलती और खुला राज़

यह पूरा मामला मारिया की एक छोटी सी गलती की वजह से खुला. नीरज का फोन मारिया की जींस में रह गया था, जिसकी वजह से पुलिस उन तक पहुंच पाई. इस हत्याकांड में जेरोम मैथ्यू को 10 साल की सजा हुई, जबकि मारिया को हत्या में सहयोग के लिए सिर्फ 3 साल की सजा मिली. इस कम सजा को लेकर देश भर में खूब विरोध प्रदर्शन हुए थे. इस खौफनाक घटना पर 2011 में राम गोपाल वर्मा ने ‘नॉट अ लव स्टोरी’ नाम की एक क्राइम थ्रिलर फिल्म भी बनाई थी.

ज़रूर पढ़ें