Vistaar NEWS

NEET UG Paper Leak: नीट-यूजी पेपर लीक मामले में CBI को मिली दो आरोपियों की हिरासत, पटना की विशेष अदालत सुनाया फैसला

NEET UG Paper Leak Case, CBI

नीट-यूजी पेपर लीक मामले में CBI को मिली दो आरोपियों की हिरासत

NEET UG Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में बड़ी जानकारी सामने आ रही है. पटना की विशेष CBI अदालत ने बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अनुरोध पर नीट पेपर लीक मामले में दो आरोपियों को CBI की रिमांड पर भेज दिया है. आरोपी बलदेव कुमार उर्फ ​​चिंटू और मुकेश कुमार को CBI की हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि, CBI नीट-यूजी पेपर लीक मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पूछताछ के लिए 18 आरोपियों को हिरासत में रखा गया है.

कोर्ट ने आरोपी चिंटू कुमार और मुकेश कुमार को CBI रिमांड पर भेज दिया

बुधवार को नीट पेपर लीक मामले में CBI की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट हर्षवर्धन सिंह की बेंच में सुनवाई पूरी हो गई. सुनवाई के दौरान आरोपियों को रिमांड पर लेने की अर्जी पर CBI कोर्ट में अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने आरोपी चिंटू कुमार और मुकेश कुमार को CBI रिमांड पर भेज दिया है. अब CBI उन्हें रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी. गौरतलब है कि, बिहार सरकार ने नीट पेपर को लेकर कथित अनियमितताओं की गहन जांच के लिए CBI को जांच सौंप दी है. केंद्रीय एजेंसी ने रविवार को एक बयान में कहा कि 2024 में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET)-UG परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं की जांच अपने हाथ में लेने के बाद, CBI ने मामले की जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया है.

यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: ‘मैंने कहा सिसोदिया निर्दोष हैं’, केजरीवाल का कोर्ट में बड़ा दावा, बोले- सनसनीखेज सुर्खियां बटोरना CBI का उद्देश्य

प्रदर्शनकारियों और राजनीतिक दलों ने की है NTA को भंग करने की मांग

नीट पेपर लीक पर केंद्र सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा था कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने 5 मई को ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में नीट-यूजी परीक्षा आयोजित की थी. कथित अनियमितताओं और धोखाधड़ी के कुछ मामले सामने आए हैं. परीक्षा प्रक्रिया के संचालन में पारदर्शिता के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने समीक्षा के बाद मामले की व्यापक जांच के लिए CBI को सौंपने का फैसला किया है. वहीं इस मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) के प्रमुख महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को उनके पद से हटा दिया और प्रदीप सिंह खरोला को नियुक्त किया गया है. दूसरी ओर इस मामले पर देश भर में कई विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों और राजनीतिक दलों ने NTA को भंग करने की मांग की है.

Exit mobile version