Vistaar NEWS

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तुलसी गबार्ड से की मुलाकात, अमेरिका से SFJ पर एक्शन लेने की मांग की

Defense Minister Rajnath Singh met Tulsi Gabbard

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तुलसी गबार्ड से की मुलाकात

Tulsi Gabbard In India: अमेरिका की खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) भारत दौरे पर हैं. यहां वे रायसीना डायलॉग में शामिल होंगी. नई दिल्ली में सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने अमेरिका की खुफिया प्रमुख तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. उन्होंने सिख फॉर जस्टिस का मुद्दा उठाया.

पन्नू पर एक्शन लेने की अपील

सोमवार को तुलसी गबार्ड से मुलाकात के साथ ही राजनाथ सिंह ने सिख फॉर जस्टिस और गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ एक्शन लेने की अपील की है. भारत लगातार SFJ पर कार्रवाई करने की मांग कर रहा है. SFJ पर आरोप है कि वह भारत में अशांति फैलाना चाह रहा है. ग्लोबल एक्शन के लिए दबाव बना रहा है, लेकिन कई देशों में अब भी यह आतंकी संगठन एक्टिव है.

‘हमारा उद्देश्य भारत-अमेरिकी साझेदारी को गहरा करना है’

सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा कि नई दिल्ली में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मिलकर खुशी हुई. हमने रक्षा और सूचना साझाकरण सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. जिसका उद्देश्य भारत-अमेरिका साझेदारी को और गहरा करना है.

ये भी पढ़ें: खालिस्तानी आतंकी पन्नू को हत्या का डर! बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर कर रहा एक्सरसाइज, वीडियो वायरल

‘सिख्स फॉर जस्टिस’ क्या है?

गुरपतवंत सिंह पन्नू खालिस्तानी आतंकवादी है. ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (SFJ) नामक प्रतिबंधित संगठन का प्रमुख है. पन्नू अभी अमेरिका में रहता है. उसके पास अमेरिका के साथ-साथ कनाडा की भी नागरिकता है. पन्नू ने भारत में अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किए हैं. ‘रेफरेंडम 2020’ के माध्यम से उसका उद्देश्य पंजाब को भारत से अलग करना था. भारत सरकार ने जुलाई 2020 में पन्नू को आतंकवादी घोषित किया और उसके संगठन SFJ पर प्रतिबंध लगाया. पन्नू ने हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी.

Exit mobile version