Vistaar NEWS

NIA की कई राज्यों में रेड, 30 जगहों पर तलाशी जारी, कांग्रेस विधायक के घर ED का छापा

NIA Raid

NIA की रेड

NIA ने मंगलवार की सुबह देश के कई राज्यों में छापेमारी की है. एनआईए द्वारा यह कार्रवाई आतंकवादी-गैंगस्टर संपर्क से जुड़े मामलों में की जा रही है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश में ये कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के तहत करीब 30 जगहों पर तलाशी ली जा रही है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पंजाब के गोमा जिले की कई जगहों पर एक साथ एनआई ने छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान एनआईए के साथ पंजाब पुलिस भी मौजूद है. मोगा के बिलासपुर गांव में यह कार्रवाई हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई आतंकवादी-गैंगस्टर के साठगांठ के मामले में हो रही है.

हालांकि पिछले साल भी एनआईए ने गैंगस्टर और खालिस्तानी गठजोड़ के खिलाफ कार्रवाई की थी. तब एजेंसी ने 51 जगहों पर रेड की थी. उस दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और यूपी में कार्रवाई की गई थी.

विधायक के घर कार्रवाई

एनआईए की कार्रवाई के अलावा ईडी द्वारा झारखंड में कांग्रेस विधायक के घर कार्रवाई की गई है. ईडी विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े परिसरों की तलाशी ले रही है. विधायक के रांची स्थित घर पर तलाशी ली जा रही है. वहीं अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है. इसके अलावा झारखंड के हजारीबाग में भी ईडी की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें: CAA Implemented: पश्चिम बंगाल और केरल में लागू नहीं होगा सीएए? जानें नए कानून पर ममता और पिनराई विजयन का क्या है रूख

ईडी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विधायक अंबा प्रसाद के घर पर ईडी की टीम के चार अधिकारी मौजूद हैं. विधायक के घर सहित उनके अन्य रिश्तेदारों के घर भी छापेमारी की गई है. सूत्रों की माने तो अंबा प्रसाद के 17 ठिकानों पर कार्रवाई हो रही है. ईडी की यह कार्रवाई जमीन और बालू से जुड़े मामलों में हो रही है. बता दें कि अम्बा प्रसाद कांग्रेस के टिकट पर बीते चुनाव में बड़कागांव विधानसभा सीट से चुनाव जीती थीं.

Exit mobile version