Vistaar NEWS

NIRF Rankings 2024: ओवरऑल कैटेगरी में IIT मद्रास ने किया टॉप, यहां देखें लिस्ट

आईआईटी मद्रास

आईआईटी मद्रास

NIRF Rankings 2024: इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, मैनेजमेंट, यूनिवर्सिटी आदित की क्या रैंकिंग है? अगर आप जानना चाहते हैं तो नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने इसकी घोषणा कर दी है. सरकार ने यूनिवर्सिटी, कॉलेज, शोध, मैनेजमेंट, मेडिकल, ओवरऑल, फार्मेसी, डेंटल, लॉ समेत कुल 17 कैटेगरीज में देश के टॉप शैक्षणिक संस्थानों की रैकिंग (NIRF) घोषित की है. भारत के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों की सरकार की इस रैकिंग में ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास एक बार फिर देश का बेस्ट संस्थान बना है.

मेडिकल के क्षेत्र में AIIMS बना सर्वश्रेष्ठ

वहीं मेडिकल के लिए AIIMS नई दिल्ली को सर्वश्रेष्ठ माना गया है. रैंकिंग के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के छह कॉलेज भारत के शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में शामिल हैं. डीयू के ये छह कॉलेज हिंदू कॉलेज, मिरांडा हाउस, सेंट स्टीफंस कॉलेज, आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज और लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन थे. अन्य चार सर्वश्रेष्ठ कॉलेज पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु से थे.

यह भी पढ़ें: “हम इसे CBI को सौंप देंगे, अगर रविवार तक…”, डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान

टॉप 10 कॉलेज की सूची

Exit mobile version