Vistaar NEWS

Bihar Budget 2025: ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, बेगूसराय में कैंसर अस्पताल, महिलाओं के लिए कई ऐलान, नीतीश सरकार के आखिरी बजट में 52 नई घोषणाएं

Bihar Budget 2025

सम्राट चौधरी ने 3.17 करोड़ का बजट किया पेश

Bihar Budget 2025: आज नीतीश सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट विधानसभा में पेश किया गया. बिहार के डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने इसे पेश किया. यह बजट नीतीश सरकार का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट है. सम्राट चौधरी ने इस बार 3.17 करोड़ का बजट पेश किया है. चुनावी साल होने के कारण इस बजट पर सबकी निगाहें बानी हुई थीं. नीतीश सरकार ने अपने इस बार के बजट में राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में विकास के लिए ऐलान किया है. इस बार के बजट का मेन फोकस इंफ्रास्टक्टर, शिक्षा और महिलाओं पर रहा.

2024 में बिहार में NDA की सरकार बनी थी. सरकार बनने के बाद सम्राट चौधरी ने दूसरी बार नीतीश सरकार का बजट पेश किया है. इस बजट के मुताबिक इस बार सबसे ज्यादा खर्च शिक्षा पर किया जाएगा. नीतीश सरकार शिक्षा पर इस बार 60 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च करेगी. वहीं स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ाने के लिए सरकार 20 हजार 335 करोड़ रूपये खर्च करेगी.

SRTC में महिलाओं को 33% आरक्षण का ऐलान

विधानसभा में बजट पेश करते हुए सम्राट चौधरी ने 40 मिनट के अपने बजट भाषण में 52 नई घोषणाएं की हैं. इसमें महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणाशामिल है. जिनमें स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में महिलाओं को नौकरियों में 33% आरक्षण दिया जाएगा. इसके साथ ही राज्य के प्रमुख शहरों में महिलाओं के लिए पिंक बस का परिचालन किया जाएगा, जिसमें सवारी चालक और कण्डक्टर सभी महिलाएं होंगी. चालक और कण्डक्टर के रूप में महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा और बिहार राज्य पथ परिवहन निगम से चालक, कण्डक्टर एवं डिपो मेन्टेनेंस स्टाफ के पदों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू की जाएगी.

महिला स्व-रोजगार को बढ़ावा देने हेतु महिलाओं को ई-रिक्शा और दो पहिया वाहन के व्यावसायिक परिचालन हेतु क्रय करने पर नगद अनुदान का प्रावधान भी किया जाएगा. इसके साथ ही, पटना में महिला हाट की स्थापना की जाएगी और अन्य सभी बड़े शहरों में स्थापित व्यापार स्थल (Vending Zone) में महिलाओं के लिए स्थल को कर्णांकित किया जाएगा. प्रायोगिक तौर पर पटना में चलन्त व्यायामशाला यानी Gym on Wheels की शुरूआत की जाएगी. इसमें प्रशिक्षक भी सिर्फ महिलाएं होंगी. 9 राज्य के सभी शहरों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की स्थापना की जाएगी. प्रथम चरण में एक माह के अंदर 20 पिंक टॉयलेट स्थापित किए जाएंगे.

सरकार की ओर से हर पंचायत में विवाह मंडप बनाया जाएगा. जहां गरीबों लड़कियों की शादी कराई जाएगी. प्रमुख शहरों में कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा एवं स्वस्थ वातावरण देने के लिए हॉस्टल खुलेंगे.

MSP पर सरकार खरीदेगी अरहर, मूंग और उड़द की दाल

वहीं किसानों के लिए इस बजट में बड़े ऐलान किए गए हैं. वित्त मंत्री ने कहा- ‘सरकार MSP पर अरहर, मूंग और उड़द की दाल खरीदेगी. हर ब्लॉक में कोल्ड स्टोरेज खोले जाएंगे.’ इसके साथ ही बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए एक हजार करोड़ तय किए गए हैं. नीतीश सरकार सरकार 2819 करोड़ रुपए का लोन चुकाएगी. इसमें से 1600 करोड़ केंद्र को देना है.वहीं, ग्राम और लघु उद्योग के लिए 395 करोड़ रुपए, बिजली, कंपनियों के प्रोजेक्ट्स के लिए 75 करोड़ रुपए, परिवहन सेवा के लिए 30 करोड़ रुपए, सरकार कर्मचारियों के 39 करोड़ रुपए तय किए गए हैं.

इंफ्रास्ट्रक्चर होगा डेवलप

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की बड़ी नदियों पर पुलों की संख्या बढ़कर यातायात की रफ्तार बढ़ाई जाएगी. राज्य के किसी कोने से 5 घंटे में पटना पहुंचने का सपना पूरा हो गया है. 2027 के अंत तक 4 घंटे में बिहार के किसी कोने से पटना पहुंचा जा सकेगा. कैंसर के रोकथाम के लिए बिहार ‘कैंसर केयर सोसाइटी’ की स्थापना की जाएगी, बिहार के बेगूसराय में कैंसर हॉस्पिटल बनेगा. SC/ST छात्रों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति को दुगना किया जाएगा. एससी एसटी छात्रावास अनुदान को 1000 से बढ़कर 2000 रुपए किया जाएगा. हर प्रखंड में एक आउटडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा.

बिहार के इन शहरों में बनेगा एयरपोर्ट

बिहार का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने ऐलान किया कि बिहार के पूर्णिया जिले में एयरपोर्ट अगले 3 महीने में शुरू हो जाएगा. यहां से अगले 3 महीने में फ्लाइट सेवा शुरू कर दी जाएगी. वहीं सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में 7 अन्य एयरपोर्ट का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. जल्द ही बिहार के भागलपुर, सहरसा, मुंगेर, बीरपुर, मुजफ्फरपुर, वाल्मिकीनगर, मधुबनी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा. इससे बिहार को गतिशीलता मिलेगी.

वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल राजस्व व्यय 2 लाख 52 हजार करोड़ रुपए अनुमानित है, जो कुल खर्च का 79.52 फीसदी है. बिहार का बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ हो चुका है. पिछले वित्तीय वर्ष से इस वित्तीय वर्ष का बजट 38 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ा है. इस बार 8 हजार 800 करोड़ से ज्यादा राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में 55 हजार 737 रुपए का लोन लिया जाना प्रस्तावित है.

बिहार बजट की बड़ी घोषणाएं…

यह भी पढ़ें: CG Budget 2025: बंपर शिक्षक भर्ती, नए 12 नर्सिंग कॉलेज, NIFT समेत बड़े ऐलान, जानें युवाओं को बजट में क्या-क्या मिला

Exit mobile version