Vistaar NEWS

नोएडा में बेवड़ों की ‘चांदी’, मिल रही शराब की एक बोतल पर एक फ्री, दुकानों के बाहर लगी लंबी कतारें, Video

Noida liquor

नोएडा में शराब के लिए उमड़ी भीड़

Noida Liquor Offer: नोएडा में शराब की दुकानों पर मंगलवार को जबरदस्त भीड़ देखने को मिली है. दरअसल, इस वक्त शराब विक्रेताओं ने एक ऑफर दिया है कि शराब की एक बोतल खरीदने पर एक बोतल मुफ्त में मिलेगी. ये सुनते ही शराब पीने के शौकीन लोग दुकानों पर उमड़ पड़े और देखते ही देखते दुकानों के बाहर लंबी कतारें नजर आने लगीं. लोग एक-एक पेटी शराब खरीदकर ले जाते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें: Sonu Sood की पत्नी सोनाली का भीषण एक्सीडेंट, ट्रक से जा टकराई कार, एक्टर ने बताया अब कैसी है हालत

दरअसल, उत्तर प्रदेश के शराब ठेके वालों को 31 मार्च की रात 12 बजे तक सारा का सार स्टॉक खत्म करना है. अगर ऐसा नहीं होता है तो बची हुई शराब सरकारी खाते में जमा हो जाएगी और उसकी बिक्री नहीं हो पाएगी. इसलिए शराब विक्रेता ग्राहकों को तगड़े ऑफर दे रहे हैं, ताकि उनका स्टॉक जल्द से जल्द खत्म हो जाए.

नोएडा में शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़

शराब पर इस वक्त ठेके वाले 40 से 50 फीसदी तक छूट दे रहे हैं. यह जानकारी जैसे ही शराब पीने को लगी, वे आसपास की दुकानों पर पहुंचने लगे. नोएडा के सेक्टर 18 के शराब की दुकान पर ऐसी ही भीड़ देखने को मिली. यहां लोग धूप में खड़े होकर अपनी बारी के आने का इंतजार करते देखे गए. कोई बैग लेकर पहुंचा था, तो कोई गाड़ी से पहुंचा था और भारी छूट पर पेटी खरीदकर ले जा रहा था. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Exit mobile version