Weather Update: एक तरफ जहां पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. तो वहीं दूसरी ओर इसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत के मैदानी इलाके हाड़ कंपाने वाली ठंड से ठिठुर रहा है. इसके साथ ही कई राज्य घने कोहरे की चपेट में हैं. शुक्रवार, 10 जनवरी की सुबह दिल्ली-NCR, बिहार, एमपी और यूपी समेत 17 राज्यों में घना कोहरा देखने को मिला. इसका असर राज्यों में विजिबिलिटी पर पड़ा है.
दिल्ली-NCR में धुंध का असर
शुक्रवार सुबह दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की चपेट में है. यहीं धुंध के कारण 120 फ्लाइट्स लेट हैं. जबकि 4 उड़ानों को कैंसिल करना पड़ा है. वहीं, कई ट्रेनें भी दिल्ली स्टेशन पर निर्धारित समय से लेट पहुंच रही हैं. जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के कारण सड़कें और इमारतें नहीं दिख रही हैं. सड़कों पर गाड़ियां रेंगती दिखीं. दिल्ली एयरपोर्ट पर भी विजिविलिटी जीरो हो गई है. दिल्ली का वायु प्रदूषण भी बढ़ गया है. AQI 400 पार पहुंच गया.
एमपी-छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार
बात मध्य प्रदेश की करें तो यहां भी लोग कड़ाके की ठंड की मार झेल रहे हैं. एमपी के हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मंडला में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश के आठ शहरों में शीतलहर का असर दिख रहा है. भोपाल, शहडोल, जबलपुर और अन्य जिलों में भी कोहरा चाय हुआ है. IMD ने शुक्रवार को प्रदेश के कुछ जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.
वहीं , जहां कल तक छत्तीसगढ़ के लोग शीतलहर और कड़ाके की ठंड झेल रहे थे, उनके लिए IMD ने राहत की बात बताई है. IMD ने बताया है कि छत्तीसगढ़ के लोगों को ठंड से हल्की राहत मिल सकते है. आने वाले दिनों में ठंडी कम हो जाएगी, तापमान में करीब तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. फिलहाल छत्तीसगढ़ में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. आज तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है.
उत्तर प्रदेश में ठंड से हो रही मौत
यूपी के सभी 75 जिलों में कोहरे छाया हुआ है. नोएडा में विजिबिलिटी जीरो रिकॉर्ड की गई. वहीं आगरा में ताजमहल 20 मीटर की दूरी से भी नहीं दिख रहा है. यहां कानपुर सबसे ठंडा जिला बना हुआ है. यहां का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश के लोग भीषण ठंड का प्रकोप झेल रहे हैं. बीते कई दिनों से प्रदेश में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया जा रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में शनिवार और रविवार को बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार, दो दिन की बारिश के बाद 13 जनवरी को फिर तापमान में कमी आएगी और सर्दी बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें: 5 दिन पहले हो गई थी Mukesh Chandrakar के मर्डर की प्लानिंग, खाली किया अकाउंट! SIT की पहली रिपोर्ट में हुए कई खुलासे
बिहार-झारखंड में होगी बारिश
पिछले कई दिनों से बिहार में 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चल रही है. शुक्रवार को भी कई जिलों में तेज पछुआ हवा चलने की संभावना है. ठंडी हवा की वजह से 11 जनवरी तक ठंड लोगों को कंपकंपाती रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिन में बिहार का पारा 2 से 3 डिग्री तक और गिर सकता है. इसके साथ ही 12 जनवरी को बक्सर, भोजपुर समेत 6 जिलों में बारिश के आसार जताए गए हैं.
IMD के मुताबिक आज और कल (11 जनवरी) तक राज्य के 24 जिलों में घना कोहरा छाए रहने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में 10 जनवरी के बाद बिहार में ठंड और भी ज्यादा बढ़ने की आशंका है.
इधर, पडोसी राज्य झारखंड में भी ठंड का प्रकोप जारी है. सुबह और शाम राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर चल रही है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 11 जनवरी को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी और लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. ऐसा ही हाल 12 जनवरी को भी रहेगा, पर 13 जनवरी से फिर न्यूनतम तापमान गिरेगा और लोगों को ठंड परेशान करना शुरू करेगी.
लगातार बढ़ रही ठंड की वजह से झारखंड में 8वीं तक की कक्षाएं 13 जनवरी तक बंद कर दी गई है.