Vistaar NEWS

समोसे-जलेबी पर भी अब सिगरेट वाली वार्निंग, स्वास्थ्य मंत्रालय ने की तैयारी, बताना होगा कितना तेल और शक्कर मिलाया

Photo Source: AI

फोटो सोर्स: AI

Health Ministry Advisory On Samosa-Jalebi: जिस तरह सिगरेट को लेकर वॉर्नंग दी जाती है, अब उसी तरह समोसे-जलेबी और लड्डू पर भी चेतावनी मिलेगी. समोसा जलेबी खाने से पहले आपको जानकारी दी जाएगी कि आपके नाश्ते में कितना फैट और शक्कर है. इसके आप अपने नाश्ते को लेकर सजग हो जाएंगे. जंक फूड पर अब सरकार तंबाकू जैसी चैतावनी देने की तैयारी कर रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने पोस्टर लगाने का दिया निर्देश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी AIIMS समेत कई केंद्रीय संस्थानों को ‘ऑयल और शुगर’ बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है. इन बोर्ड पर नाश्ते में दिए जा रहे फैट और शक्कर के बारे में स्पष्ट जानकारी होगी. सरकारी संस्थानों में इस तरह के वार्निंग बोर्ड लगाकर सरकार लोगों में बढ़ रहे मोटापे और शारीरिक बीमारियों को लेकर सजग करना चाहती है.

नागपुर AIIMS में लगाए जाएंगे चेतावनी बोर्ड

नागपुर AIIMS के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कैफेटेरिया में वार्निंग बोर्ड लगाए जाएंगे. जिसमें समोसे, जलेबी, लड्डू, पकौड़े जैसे नाश्ते को लेकर जानकारी दी जाएगी. इसमें बताया जाएगा कि नाश्ते में कितना तेल और शक्कर मिलाई गई है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को ये जानने का हक है कि वो क्या खा रहे हैं.

मोटापे में सिर्फ अमेरिका से पीछे रह जाएगा भारत!

रिपोर्ट्स के मुताबिक 2050 तक भारत में मोटापे के शिकार लोगों की संख्या लगभग 45 करोड़ पहुंच जाएगी. अगर ऐसी ही संख्या बढ़ती रही तो मोटापे और ओवर वेट लोगों की संख्या के आधार पर भारत सिर्फ अमेरिका से पीछे रह जाएगा.

ये भी पढ़ें: Harda: जीवन सिंह को हिरासत से छोड़ा गया, राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- करणी सेना के साथी हरदा ना आएं, लेकिन आंदोलन जारी रहेगा

Exit mobile version