Vistaar NEWS

अब ट्रेन से होगा धरती के जन्नत का सफर, खास फीचर्स के साथ कश्मीर घाटी के लिए जल्द शुरू होगी Vande Bharat Express

Vande Bharat Express

अब भारतीय रेलवे ने कश्मीर की घाटी में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली है

Vande Bharat Express: धरती पर जन्नत की बात हो तो लोगों के जेहन में सबसे पहले कश्मीर (Kashmir) का नाम आता है. कश्मीर जाना लोगों के बकेट लिस्ट का हिस्सा होता है. कश्मीर की खूबसूरत और बर्फीली वादियों का हर कोई दीवाना है. लेकिन यहां जाने के लिए लोगों को कई बार ट्रेन, बस को बदलना पड़ता है. जिस कारण इस लोगों को काफी परेशानी होती है. लेकिन अब भारतीय रेलवे (Indian Railway) इस खूबसूरत जगह तक जाने के लिए आपके सफर को बेहद आसान बनाने जा रही है.

अब भारतीय रेलवे ने कश्मीर की घाटी में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) चलाने की तैयारी कर ली है. जिसके बाद अब धरती के स्वर्ग का सफर खूबसूरत तो होगा ही अब आसान भी होगा. भारतीय रेलवे अब जल्दी ही हरी झंडी दिखा सकती है. कश्मीर के मुश्किल हालात और बर्फबारी को देखते हुए इस ट्रेन को कई खास फीचर्स से लैस किया गया है. तो चलिए जानते हैं कि बाकि वंदे भारत एक्सप्रेस से इस ट्रेन में क्या कुछ अलग है.

क्या है नए फीचर्स?

कश्मीर घाटी तक जाने वाली इस वंदे भारत को लेकर मिल रही जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को इस तरह से तैयार किया गया है, जिसे बर्फबारी और माइनस 10 डिग्री सेल्सियस में भी चलाने पर कोई भी दिक्कत नहीं होगी. इसके लिए ड्राइवर कोच में ड्राइवर की सीट को पहले से ज्यादा आरामदायक बनाया गया है.

इसके अलावा इंजन की विंडशील्ड पर भी काफी काम किया गया है. यह विंडशील्ड तीन लेयर की बनाई गई है. इसके अंदर एक लेयर ऐसी है, जो कांच को हमेशा गर्म रखेगी. गर्माहट की वजह से इसे डिफ्रॉस्ट (बर्फ या पाला हटाने के लिए) करना आसान होगा.

क्या बर्फबारी हुई तो रुक जाएगा जन्नत का सफर?

कश्मीर घाटी के सफर के दौरान अगर बर्फबारी होती है तो ट्रेन नहीं रुकेगी. इंजन के विंडस्क्रीन पर लगे वाइपर के वॉशर में गर्म पानी के छींटे पड़ते रहेंगे, जिससे यहां बर्फ इकट्ठी नहीं होगी. इससे भाप भी नहीं बनेगी, जिससे ड्राइवर को ट्रेन चलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. सभी कोच में बेहतर थर्मोस्टेट इस्तेमाल किया जा रहा है. जिससे माइनस तापमान होने पर भी लोगों का सफर आरामदायक रहेगा.

वॉशरूम में होंगी यह सुविधा

घाटी के सफर के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसके वॉशरूम में भी कई सुविधा दी गई है. जब सफर के दौरान घाटी का टेम्प्रेचर माइनस में जाएगा तो लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत पानी की होगी, क्योंकि तब पानी जम जाता है. इसीलिए वॉशरूम में सिलिकॉन इंसुलेशन बनाए गए हैं और इनमें हीटिंग फिलामेंट दिए गए हैं.

जिस कारण पानी नहीं जमेगा. पानी की सप्लाई करने वाले पाइप में भी डबल ट्रिपल इंसुलेशन है, जिससे पाइप में भी पानी नहीं जमेगा. वॉशरूम का साइज भी बढ़ाया गया है. इसके अलावा माइनस तापमान में फ्लशिंग सिस्टम जाम न हो जाए, इसके लिए यहां भी हीटिंग पैड्स लगाए गए हैं, जिससे बदबू भी नहीं आएगी.

वहीं, इसके साथ ही बर्फबारी के दौरान ब्रेक ठीक से काम करे, इसलिए तकनीक के जरिए नमी को खत्म किया जाएगा. नमी होने के चलते फिसलन हो सकती है, जिससे ब्रेक लगने में दिक्कत आ सकती है. इस परेशानी से निपटने के लिए भी काम किया गया है. ट्रेन में RO वॉटर की सुविधा रहेगी. यहां भी गरम पानी की व्यवस्था की गई है.

घाटी में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के फीचर्स को लेकर क्या कहते हैं अधिकारी?

कश्मीर के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के फीचर्स को लेकर रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया- ‘ट्रेन में सुरक्षा सुविधाएं विकसित की गई हैं, ताकि कश्मीर घाटी में बर्फबारी के दौरान परिचालन प्रभावित न हो. लोको-पायलट केबिन और स्क्रीन में सभी को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है. कोचों को गर्म रखने के लिए हीटर लगाए गए हैं और पानी न जमे इसके लिए सिस्टम लगाया गया है. ट्रेन सेवा की लॉन्चिंग की तारीख अभी तय नहीं हुई है. लेकिन जरूरी इंतजाम किए गए हैं, रेलवे लाइन तैयार है और चिनाब ब्रिज भी.’

यह भी पढ़ें: दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली ठंडी, MP में शीतलहर से ठिठुरे लोग, जानें आज के मौसम का हाल

कब से मिलेगी सुविधा

लोगों को उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) प्रोजेक्ट का इंतजार काफी सालों से कर रहे हैं. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो वंदे भारत ट्रेन जनवरी के आखिरी सप्ताह से कश्मीर के लिए शुरू कर दी जाएगी. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत के साथ कश्मीर घाटी के विभिन्न क्षेत्रों तक रेलवे की आरामदायक सुविधा पहुंचाई जा सकेगी. रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि उधमपुर-बारामूला प्रोजेक्ट पहली बार 1898 में शुरू किया जाना था, लेकिन पहाड़ी इलाके पर ट्रैक बिछाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा और यह संभव नहीं हो पाया.

Exit mobile version