Odisha-Andhra Pradesh Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अब ओडिशा और आंध्र प्रदेश के विधानसभा सीटों की एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल (Exit Poll) के अनुसार, ओडिशा (Odisha) में भाजपा को 147 सीटों वाली विधानसभा में 62 से 80 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अगुवाई वाली बीजू जनता दल (BJD) को भी 62 से 80 सीटें मिलने की संभावना है. ऐसे में ओडिशा में मुकाबला टाई होता दिख रहा है.
Odisha-Andhra Pradesh Exit Poll: भाजपा का वोट शेयर बढ़ने का अनुमान
एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा का वोट शेयर 42% तक बढ़ने की संभावना है, जबकि बीजेडी का वोट शेयर भी इसी आंकड़े पर आ सकता है. कांग्रेस को कुल वोटों का 12% मिलने की संभावना है और उसे पांच से आठ सीटें मिलने का अनुमान है.
अगर एग्जिट पोल सही साबित होता है, तो 2004 के बाद यह पहली बार हो सकता है कि बीजेडी को राज्य विधानसभा में पूर्ण बहुमत न मिले, जिससे पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके बीजेडी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. अगर एग्जिट पोल सही साबित होता है, तो 2004 के बाद यह पहली बार हो सकता है कि बीजेडी को राज्य विधानसभा में पूर्ण बहुमत न मिले, जिससे पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके बीजेडी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: नई सरकार बनते ही कई अहम फैसले लेंगे PM मोदी, 100 दिन का रोडमैप तैयार, प्रधानमंत्री आवास में बैठक जारी
Odisha-Andhra Pradesh Exit Poll: आंध्र प्रदेश में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी
अगर आंध्र प्रदेश की बात करें तो इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की भारी जीत की भविष्यवाणी की है. एनडीए में भाजपा, चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और पवन कल्याण की जन सेना पार्टी (जेएसपी) शामिल हैं.
एक्सिस माई इंडिया ने आंध्र प्रदेश की कुल 175 सीटों में से 98 से 120 सीटें एनडीए को और टीडीपी को 78 से 96 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की है. वहीं भाजपा को 4-6 निर्वाचन क्षेत्र जीतने की उम्मीद है. वहीं जेएसपी को 16-18 सीटें जीतने का अनुमान है. जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) को 55 से 77 सीटें मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: नई सरकार बनते ही कई अहम फैसले लेंगे PM मोदी, 100 दिन का रोडमैप तैयार, प्रधानमंत्री आवास में बैठक जारी
एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में बीजेपी के वोट शेयर भी बढ़ सकते हैं. अनुमान है कि इस बार के चुनाव में 5 फीसदी अधिक वोटर बीजेपी के साथ गए हैं. वहीं अनुमान के मुताबिक, वाईएसआरसीपी के वोट शेयर में करीब-करीब 6 फीसदी की कमी आ सकती है.