Vistaar NEWS

Oman: ओमान का तेल टैंकर समंदर में पलटा, 13 भारतीय समेत चालक दल के 16 सदस्य लापता

ओमान का तेल टैंकर समंदर में पलटा

Oil Tanker Capsizes in Oman: ओमान से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. यहां समुद्री तट से पास एक तेल टैंकर पलट गया है, जिसमें 13 भारतीयों सहित 16 चालक दल के सदस्य लापता हो गए हैं. ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र (एमएससी) ने बताया कि उन्हें खोजने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन भी लॉन्च किया गया है.

ओमान ने बताया कि कोमोरोस ध्वज वाले प्रेस्टीज फाल्कन तेल टैंकर के तट के पास पलट जाने के बाद उसका पूरा चालक दल लापता है. जहाज पर 16 चालक दल के सदस्य सवार थे, जिनमें 13 भारतीय और तीन श्रीलंकाई शामिल थे. समुद्री सुरक्षा केंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि तेल टैंकर रास मदरका से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में डुकम के बंदरगाह शहर से पास पलट गया है.

बता दें कि डुकम का बंदरगाह ओमान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेल टैंकर यमन के बंदरगाह शहर अदन की ओर जा रहा था. यह जहाज 117 मीटर लंबा तेल उत्पाद टैंकर है, जिसका निर्माण 2007 में हुआ था. समुद्री सुरक्षा केंद्र ने बताया कि जहाज के चालक दल के सदस्यों की लगातार तलाश जारी है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में सियासी हलचल तेज, CM योगी ने बुलाई मंत्रियों की बड़ी बैठक, उपचुनाव को लेकर होगा मंथन

मिडिल ईस्ट में अनेक संकट

इससे पहले अप्रैल में भारत आ रहे एक जहाज पर लाल सागर में मिसाइल अटैक हुआ था. इसकी जिम्मेदारी यमन के हूती विद्रोहियों ने ली थी. जहाज का नाम अंड्रोमेडा स्टार था. इसने रूस के प्रिमोर्स्क से यात्रा शुरू की थी और ये गुजरात के वाडीनार पहुंचने वाला था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत आ रहे जहाज पर 2 बार हमले हुए. इस दौरान हूतियों ने कई मिसाइलें दागीं. हालांकि, पहले हमले में दागी गई मिसाइलें जहाज पर न गिरकर उसके नजदीक समुद्र में गिरीं. दूसरे हमले में जहाज को नुकसान पहुंचा था. वहीं, बीते महीनों इजराइल के साथ तनाव के बीच ईरान ने भारत आ रहे एक जहाज को होर्मुज पास से कब्जे में ले लिया था. ईरान ने कहा था कि वे बिना मंजूरी उनकी समुद्री सीमा में घुसा था. जहाज के क्रू मेंबर्स में 17 भारतीय और 2 पाकिस्तानी भी थे.

Exit mobile version