Vistaar NEWS

गिरिराज सिंह से ओवैसी की मुलाकात, दल-बल के साथ तस्वीरों में मुस्कान! सोशल मीडिया पर कमेंट्स की झड़ी

गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह

Owaisi Meet Giriraj Singh: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की. यह मुलाकात मालेगांव के पावरलूम उद्योग से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करने के लिए की गई थी. इस दौरान ओवैसी के साथ महाराष्ट्र विधानसभा से AIMIM के विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी और पार्टी के महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील भी उपस्थित थे. अब गिरिराज से ओवैसी की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

ओवैसी ने शेयर किया पोस्ट

ओवैसी ने इस मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि यह एक दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल था, जिसने कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से मालेगांव के पावरलूम उद्योग की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि मालेगांव में लगभग 5 लाख यूनिट पावरलूम उद्योग से जुड़ी हुई हैं और यह उद्योग आर्थिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मालेगांव का दौरा करने और वहां के उद्योग के मुद्दों पर अपनी नजर डालने का अनुरोध भी किया. ओवैसी ने कहा कि मंत्री ने उनकी चिंताओं को गंभीरता से लिया और मालेगांव के पावरलूम उद्योग से जुड़ी समस्याओं का समाधान निकालने की दिशा में काम करने का भरोसा दिया.

सरकार की तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी- गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने इस मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गहराई से विचार करने का आश्वासन दिया और मालेगांव के पावरलूम उद्योग के लिए सकारात्मक कदम उठाने की बात की. मंत्री ने यह भी कहा कि पावरलूम उद्योग से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और जो भी उपाय होंगे, उन्हें जल्द लागू किया जाएगा.

सोशल मीडिया पर हंगामा

गिरिराज सिंह और ओवैसी की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. यूजर्स ने कमेंट करने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, “प्रियंका गांधी अमित शाह से मिलती है आपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर तो वो अच्छी बात है. मगर ओवैसी मुस्लिमों के मुद्दे को लेकर मंत्री गिरिराज से मिले तो बीजेपी एजेंट. वहीं एक और यूजर ने लिखा, “आज असद्दुद्दीन ओवैसी साहब ने मालेगांव के विधायक और इम्तियाज जलील साहब के साथ मिलकर गिरिराज सिंह से पॉवरलूम इंडस्ट्री की समस्या को लेकर मुलाक़ात की थी और उनको पत्र सौंपा था! गिरिराज मंत्री हैं तो उनसे ही बात की जाएगी. इसलिए बिना पूरी जानकारी के किसी भी भ्रामक खबर को फॉरवर्ड न करें.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में AAP ने कांग्रेस को क्यों दिखाया ठेंगा? पवार के घर बैठक में ही लिखी गई थी स्क्रिप्ट, समझिए केजरीवाल के बयान की इनसाइड स्टोरी

महाराष्ट्र चुनाव के बाद हुई है मुलाकात

यह मुलाकात महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद हुई है, जिसमें AIMIM के उम्मीदवार मुफ्ती इस्माइल कासमी ने मालेगांव सेंट्रल सीट से शानदार जीत दर्ज की थी. कासमी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर देते हुए 109,653 वोटों के साथ विजय प्राप्त की थी. उन्होंने अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी, महाराष्ट्र के इंडियन सेक्युलर असेंबली के उम्मीदवार आसिफ शेख रशीद को हराया, जिन्हें 109,491 वोट मिले. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शान-ए-हिंद निहाल अहमद को भी पराजय का सामना करना पड़ा, जिनके खाते में सिर्फ 9,624 वोट आए थे.

इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में काफी चर्चाएं हो रही हैं. माना जा रहा है कि ओवैसी की यह पहल मालेगांव के पावरलूम उद्योग को केंद्र सरकार के ध्यान में लाने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है. साथ ही यह मुलाकात AIMIM और केंद्र सरकार के बीच संवाद बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम हो सकती है.

Exit mobile version