Vistaar NEWS

दिल्ली दंगे में पुलिसवालों को पिस्टल दिखाने वाले शाहरुख पर दांव लगाने की तैयारी में ओवैसी, चुनाव में मिल सकता है टिकट!

Shahrukh Pathan

AIMIM दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहरुख को टिकट दे सकती है

Delhi Election: साल 2020 में दिल्ली में हुए दंगे (Delhi Riots) को आप नहीं भूले होंगे. दिल्ली दंगे की बात आते ही हमारे जेहन में एक तस्वीर सबसे पहले सामने आती है, वो है शाहरुख की. ये वहीं पोस्टर बॉय शाहरुख है जिसने दंगे के समय दिल्ली पुलिस पर पिस्तौल ताना था. फिलहाल शाहरुख जेल में है. लेकिन दिल्ली चुनाव (Delhi Election) में उसके नाम की चर्चा तेज है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहरुख को टिकट दे सकती है. दिल्ली चुनाव की तैयारियों में जुटी ओवैसी की पार्टी के नेता ने हाल ही में शाहरुख के परिवार से मुलाकात की है. जिसके बाद यह अटकलें तेज हो गई है कि इस बार AIMIM की टिकट पर शाहरुख दिल्ली चुनाव के मैदान में उतर सकते हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी की पार्टी लगातार अपने उम्मीदवारों के चयन पर विचार कर रही है. इस बीच दिल्ली AIMIM के प्रमुख डॉ. शोएब जमई ने दिल्ली दंगों के पोस्टर बॉय शाहरुख पठान के परिवार से मुलाकात की है. शाहुरुख ने दंगों के दौरान पुलिसकर्मी पर बंदूक तान दी थी, जिसका वीडियो वायरल हुआ था. उसकी गिरफ्तारी की गई है. फिलहाल शाहरुख पठान तिहाड़ जेल में बंद हैं.

इस मुलाकात से अटकलें लगाई जा रही हैं कि एआईएमआईएम उन्हें आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है. शोएब जमई का कहना है कि उन्होंने शाहरुख पठान के परिवार से मुलाकात की है. अगर परिवार और वहां की लोकल अवाम चाहें तो चुनाव लड़वाने को तैयार हैं. अभी टिकट पर कोई फैसला नहीं हुआ है, वो आलाकमान तय करता है.

शाहरुख को मिले बेल- AIMIM

शाहरुख को टिकट देने के मामले पर दिल्ली AIMIM के प्रमुख डॉ. शोएब जमई ने कहा कि हमने ऑफर किया कि शाहरुख के केस में कानूनी सहायता के तौर पर हम लड़ेंगे. शाहरुख को हम चुनाव में कैंडिडेट बना सकते हैं या नहीं इसपर कोई चर्चा नहीं हुई है. अभी तक पार्टी के आंतरिक डिस्कशन में इस बात को सामने नहीं लाया गया है. शाहरुख काफी समय से जेल में बंद है. एक लंबित मामले पर उसे बेल मिलना चाहिए. शाहरुख की बेल क्यों नहीं लग सकती है? खालिस्तान के आरोपी संसद में हैं. मालेगांव के आरोपी संसद में हैं, तो शाहरुख क्यों नहीं. ये बड़े-बड़े स्टैंडर्ड पार्टी सेट करती हैं. हालांकि हमारे स्थानीय संगठनों ने टिकट को लेकर अपना प्रस्ताव दिया है. जिसपर विचार किया जाएगा.

क्या बोले जमई

दिल्ली AIMIM के अध्यक्ष डॉ. शोएब जमई ने कहा, ‘हमने शाहरुख पठान के परिवार से मुलाकात की है और हमारी इस मुलाकात में टिकट के संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई है. हालांकि, हमने उनके परिवार के दर्द और कानूनी संघर्ष पर चर्चा की है. उनकी मां से मिलने के बाद, हमने उन्हें आश्वासन दिया कि हम इस लड़ाई में उनके साथ हैं…’

यह भी पढ़ें: MP News:’धन कुबेर’ सौरभ शर्मा की नियुक्ति पर खुला बड़ा ‘राज’, नौकरी के लिए था अपात्र तो कैसे बदल गए नियम?

परिवार से मुलाकात का एक्स पर पोस्ट शेयर

शाहरुख के परिवार से मुलाकात के बाद शोएब जमई ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया. जिसमें उनके साथ शाहरुख का परिवार नजर आ रहा है. उन्होंने पोस्ट पर लिखा- पिछले दिनों जेल में बंद शाहरुख पठान के घर पर उनकी मां से मेरी मुलाकात हुई. दिल्ली मजलिस (AIMIM) का एक डेलिगेशन उनके परिवार से मुलाकात करके उनके हालात और कानूनी सहायता के सिलसिले में बातचीत की है. दिल्ली में इंसाफ की मुहीम में हमारा यह छोटा सा कदम कई परिवारों को हौसला देगा, जिनके बच्चे बिना ट्रायल के सालों से जेल में बंद है. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार जमानत उन कैदियों का अधिकार है जिनके मामले लंबित हैं. उनकी मां का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के इशारे पर ही उनके बेटे पर केस दर्ज किया गया और यह बात वह भूल नहीं सकेंगे.

Exit mobile version