Panchkula Bus Accident: हरियाणा के पंचकूला में आज एक स्कूल बस खाई में गिर गई. इस हादसे में कुछ बच्चे और स्कूल के कर्मचारी घायल हुए हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, 10 से 15 बच्चे जख्मी हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. मामूली घायलों को मोरनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल बच्चों को पंचकूला के अस्पताल भेजा गया है. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
ननकाना साहिब स्कूल की है बस
पुलिस ने बताया कि यह हादसा टिक्कर ताल रोड पर थल गांव के पास हुआ और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, यह बस पंजाब के मलेरकोटला स्थित ननकाना साहिब स्कूल की है, और बच्चे मोरनी हिल्स के भ्रमण पर आए थे जब बस अचानक पलट गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब बच्चे मोरनी हिल्स की यात्रा पर जा रहे थे. बस के ड्राइवर ने अचानक बैलेंस खो दिया, जिससे बस खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में ड्राइवर की दोनों टांगें टूट गई हैं, और उन्हें चंडीगढ़ के PGI अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: भारत ने भगोड़े आतंकियों की लिस्ट में शामिल किया कनाडाई अधिकारी का नाम, ट्रूडो सरकार को भेजी डिटेल
सभी घायल बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायल बच्चों को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित अस्पताल में रेफर किया गया है.