Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव अपनी बयानबाजी के कारण इन दिनों खूब चर्चा में रहे हैं. कभी भाजपा तो कभी लॉरेंस बिश्नोई को लेकर दिए अपने बयानों के लिए पप्पू यादव ने खूब सुर्खियां बटोरी है. अब पप्पू यादव ने एक पॉडकास्ट में तेजस्वी यादव को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. जिससे वह फिर से सुर्खियों में छा गए हैं. बिहार की सबसे बड़ी क्षत्रीय पार्टी RJD के युवराज तेजस्वी यादव को लेकर पप्पू यादव ने कहा है कि वो नेता नहीं हैं. वो केवल लालू यादव के बेटे हैं.
तेजस्वी को नेता नहीं मानते पप्पू यादव
एक पॉडकास्ट में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने खुल कर अपने मन की बात कही. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के बारे में ऐसा बोल दिया कि अब यह बयान सुर्खियां में बन गया है. पॉडकास्ट में जब पप्पू यादव से पूछा गया कि तेजस्वी यादव कैसे नेता हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा तेजस्वी यादव नेता नहीं हैं. वो एक औसत इंसान हैं, जिन्हें उनके पिताजी (लल्लू यादव) ने यादवों का नेता बना दिया है.
पप्पू यादव यहीं नहीं रुके. उनसे जब यह बोला गया कि तेजस्वी बिहार के डिप्टी सीएम रह चुके हैं, तो पप्पू यादव ने बोला- मैं तेजस्वी यादव को नेता नहीं मानता हूं, वो एक average इंसान हैं.
मेरे सामने जन्में तेजस्वी- पप्पू यादव
इसी पॉडकास्ट के दौरान पप्पू यादव ने तेजस्वी को लेकर आगे कहा- वो मेरे लिए छोटा भाई है. जब मैं MLA बना था तब उसका जन्म हुआ था. लालू यादव को मैंने अपने पिता का दर्जा दिया था. मैं आज भी कहता हूं कि वैचारिक वारिस लालू यादव का मैं ही हूं, अब संपत्ति का जो भी हो. तेजस्वी मेरे सामने बच्चे हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Election: अवध ओझा को AAP ने पटपड़गंज से दिया टिकट, सिसोदिया की बदली सीट, देखें पूरी लिस्ट
अहंकारी है तेजस्वी- पप्पू यादव
इसी साल लोक सभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव के खिलाफ बड़ा बयान दिया था. उन्होंने बिहार के सीमांचल क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा था- ‘आप या तो NDA को या फिर INDIA को वोट दीजिए, बीच वालों से बच कर रहिए.’ लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी के इस बयान से सियासी हलचल खूब बढ़ गई थी. पॉडकास्ट के दौरान जब इस मुद्दे पर पप्पू यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने तेजस्वी को अहंकारी बताया। पप्पू ने कहा- किसी भी नेता को अहंकारी नहीं होना चाहिए. क्योंकि वह जनता की सेवा के लिए राजनीति में आया है.