Vistaar NEWS

Parliament Session 2024: ’25 करोड़ लोगों को हम गरीबी से बाहर लाए तो कुतर्क दिया जाता है कि…’- पीएम मोदी

PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी (ANI)

Parliament Session 2024: संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के आरोपों पर एक-एक कर जवाब दिया. दूसरी ओर उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया.

पीएम मोदी ने कहा, “जब हम कहते हैं कि 25 करोड़ लोगों को हम गरीबी से बाहर लेकर आए हैं तो कुतर्क दिया जाता है कि 80 करोड़ को अनाज क्यों देते हो? जब कोई बीमार व्यक्ति अस्पताल से बाहर आता है तब भी कुछ दिन खाने में परहेज करने को कहा जाता है ताकि कोई संकट फिर से ना आ जाए. इसलिए हमने गरीबों को मजबूत होने का समय दिया है कि कहीं फिर से वे उसमें डूब ना जाए. इसलिए हम अनाज दे रहे हैं और देते रहेंगे.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं स्वतंत्र भारत में पैदा हुआ और मेरे सपने स्वतंत्र हैं. कांग्रेस ने कहा कि हमने सार्वजनिक उपक्रमों को बेच दिया और उन्हें नष्ट कर दिया. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि BSNL और MTNL को किसने बर्बाद किया? कांग्रेस के अधीन HAL की स्थिति को याद करें. उन्होंने HAL और एयर इंडिया को नष्ट कर दिया. कांग्रेस पार्टी और यूपीए अपनी विफलता से भाग नहीं सकते.”

दिसंबर 2028 तक फ्री राशन

केंद्र सरकार देश में 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है. बीते साल ही सरकार ने इस योजना को अगले पांच सालों के लिए बढ़ा दिया है. अब गरीबों को दिसंबर 2028 तक फ्री राशन दिया जाएगा. बीते साल बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस स्कीम को दिसंबर 2023 तक बढ़ाने का ऐलान किया था.

ये भी पढ़ें: Parliament Session 2024: ‘मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता’, पीएम मोदी ने पढ़ी पंडित नेहरू की चिट्ठी

कोरोना काल से चल रही इस योजना के जरिए हर साल 400 लाख टन से ज्यादा आनाज की जरूरत पड़ती है. हर गरीब को इस योजना के अंतर्गत 5 किलो आनाज फ्री दिया जाता है. इस योजना की शुरूआत अप्रैल 2020 में हुई थी.

Exit mobile version