Parliament Session: सपा अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक इसलिए हो रहे हैं ताकि युवाओं को नौकरी न देनी पड़े. इस दौरान यादव ने यह भी दावा किया कि इंडिया गठबंधन सत्ता में आते ही अग्निवीर योजना को खत्म कर देगी.
अखिलेश यादव ने कहा, “देश की सुरक्षा के साथ अग्निवीर जैसी व्यवस्था लागू करना समझौता है. जब कभी भी सत्ता में इंडिया गठबंधन आएगा, अग्निवीर व्यवस्था हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी.”
ये भी पढ़ेंः 25 लाख की सुपारी, हर मूवमेंट की खबर… सलमान खान को मूसेवाला की तरह मारना चाहता था लॉरेंस बिश्नोई गैंग!
MSP को लेकर ये बोले अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के मुद्दे पर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा, “जो कहते थे किसानों की दोगुनी कर देंगे, आज पूरे देश का किसान देख रहा है क्या किसानों की आय दोगुनी हो गई? अगर इस सरकार में एक भी नई मंडी बनी हो तो मुझे बता दें. जो सरकार मंडी नहीं बना सकती उस पर एमएसपी का भरोसा कैसे कर सकते हैं?”
‘ईवीएम का मुद्दा मरा नहीं है’
लोकसभा में यादव ने ईवीएम का मुद्दा भी उठाया है. उन्होंने कहा, “ईवीएम पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था, आज भी भरोसा नहीं है. मैं 80 की 80 सीटें जीत जाऊं तब भी नहीं भरोसा. ईवीएम का मुद्दा मरा नहीं है, जब तक ईवीएम नहीं हटेगी हम समाजवादी लोग उसे पर अडिग रहेंगे.”
बता दें कि सपा ने उत्तर प्रदेश की कुल 80 में से 37 लोकसभा सीटों को अपने नाम किया है. वहीं, भाजपा को 33 सीटों पर ही सफलता मिल सकी हैं. भगवा पार्टी ने 2019 में अकेले 62 सीटें जीती थीं.
ये भी पढ़ेंः चिराग पासवान को दिल दे बैठी ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर Video पोस्ट कर किया इजहार
‘होई वही जो राम रचि राखा’
सपा अध्यक्ष ने फैजाबाद (अयोध्या) में मिली जीत को लेकर भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, “अयोध्या की जीत भारत के परिपक्व मतदाता की लोकतांत्रिक समझ की जीत है. होई वही जो राम रचि राखा, यह है उसका फैसला जिसकी लाठी में नहीं होती आवाज, जो करते थे किसी को लाने का दावा, वह है खुद किसी के सहारे के लाचार.”
पेपर लीक को लेकर केंद्र पर बरसे अखिलेश
लोकसभा में भाषण के दौरान अखिलेश यादव ने पेपर लीक को लेकर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पिछले 10 सालों की उपलब्धि बस यही रही कि शिक्षा परीक्षा माफिया का जन्म हुआ. यादव ने कहा कि हमने वह हालत देखे कि नौजवान जब परीक्षा देकर लौटता था तो उसको पता चलता था कि पेपर लीक हो गया. इस दौरान उन्होंने सरकार को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि पेपर लीक इसलिए हो रहे हैं ताकि युवाओं को नौकरी न देनी पड़े.