पीएम मोदी ने हाथरस हादसे पर जताया दुख
पीएम मोदी ने कहा कि भगदड़ में कई लोगों की मौत की खबर दुखद, यूपी सरकार राहत कार्य में लगी. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
Hathras Stamped | पीएम मोदी ने हाथरस हादसे पर जताया दुख. बोले- भगदड़ में कई लोगों की मौत की खबर दुखद, यूपी सरकार राहत कार्य में लगी. #hathrasstamped #hathrasaccident #hathras #vistaarnews pic.twitter.com/kgGBbFCf7H
— Vistaar News (@VistaarNews) July 2, 2024
NEET पेपर लीक पर पीएम मोदी का बड़ा बयान
पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा, देशभर में गिरफ्तारियां चल रही हैं.
राहुल पर पीएम मोदी का बड़ा हमला
पीएम मोदी ने कहा कि ये(राहुल गांधी) OBC वर्ग के लोगों को चोर बताने के मामले में सजा पा चुके हैं। इनको (राहुल गांधी) देश की सर्वोच्च अदालत पर गैर-जिम्मेदार बयान देने पर माफी मांगनी पड़ी है. इनपर वीर सावरकर का अपमान करने का मुकदमा है. इनपर देश की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष को हत्यारा कहने का मामला चल रहा है…आज देश इनसे कह रहा है कि तुमसे नहीं हो पाएगा.
कल जो हुआ है, उसे गंभीरता से लिया जाना चाहिएः मोदी
कल जो हुआ है, उसे गंभीरता से लिए बिना हम संसदीय लोकतंत्र कि रक्षा नहीं कर पाएंगे. अब बालक बुद्धि कहकर इन हरकतों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, इसके पीछे इरादे नेक नहीं, गंभीर खतरे के हैं.
पीएम मोदी ने शोले फिल्म की मौसी का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी ने ‘शोले’ फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है. अरे मौसी… तीसरी बार ही तो हारे हैं, पर मौसी moral victory तो है ना. अरे मौसी… 13 राज्यों में 0 सीटें आई हैं, पर हीरो तो हैं ना..
कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ पर झूठ बोला. सदन में इनके नेता लगातार झूठ बोल रहे थे, कल सदन में अग्निवीर पर झूठ बोला गया, इन हरकतों को बालकबुद्धि मानकर नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. कांग्रेस के मुंह झूठ का खून लग चुका है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है और सोची-समझी साजिश के तहत देश को आर्थिक अराजकता की राह पर ढकेलने की कोशिश की जा रही है. अराजकता फैलाना इनका मकसद है. मंच से खुलेआम कहा गया कि इनके मन मुताबिक नतीजे नहीं आए तो आग लगा दी जाएगी, सीएए के खिलाफ अराजकता फैलाने की कोशिश की गई. पूरा इकोसिस्टम इसे हवा देता रहा कि ताकि उनका मकसद पूरा हो. देश को दंगों की आग में झोंकने के कुत्सित प्रयास देश ने देखे हैं.
कांग्रेस एक परजीवी पार्टी- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि परजीवी पार्टी बन गई है, जो सहारा देने वालों को ही खा जाती है. कांग्रेस ने अपने सहयोगियों के वोट खाए हैं, वर्ना लोकसभा में इतनी सीटें भी जीत पाना बहुत मुश्किल था.
पीएम मोदी के संबोधन के बीच विपक्ष लगातार मणिपुर हिंसा मामले पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहा है.
लोकसभा में पीएम के निशाने पर कांग्रेस
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस फर्जी जीत का जश्न मना रही है. पीएम ने कहा कि बालक बुद्धि को कौन समझाए 100 में से 99 नहीं, 543 में से 99 हासिल किए और इसी पर इतरा रहे हैं.
पीएम मोदी का राहुल गांधी पर बड़ा हमला
पीएम मोदी ने एक किस्से का जिक्र करते हुए कहा कि बालक बुद्धि को कौन समझाए कि उन्होंने 100 में से 99 नहीं, 543 में से 99 हासिल किए हैं.
पीएम ने कांग्रेस पर कसा तंज
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के इतिहास में ये तीसरी बड़ी हार है, 100 का आंकड़ा भी नहीं हुआ पार, ये जताने की कोशिश कर रहे हैं कि इन्होंने हमें हरा दिया है.
2024 के चुनाव में देश की जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया है कि आप वहीं बैठे रहो- पीएम मोदी
2024 के चुनाव में देश की जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया है कि आप वहीं बैठे रहो- पीएम मोदी
चुनाव के नतीजों पर बोले पीएम- कई राज्यों में हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा
एक जमाना था जब कोयला घोटाले में बड़ों-बड़ों के हाथ काले हो चुके थे- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि एक जमाना था जब कोयला घोटाले में बड़ों-बड़ों के हाथ काले हो चुके थे और अब कोयले का सबसे ज्यादा उत्पादन हो रहा है.
#watch एक जमाना था जब कोयला घोटाले में बड़ों-बड़ों के हाथ काले हो चुके थे और अब कोयले का सबसे ज्यादा उत्पादन हो रहा है…: PM मोदी pic.twitter.com/kmJy05432R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
पीएम मोदी ने कहा- हम देशवासियों को तीन गुना परिणाम लाकर देंगे
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी तीसरी टर्म का मतलब है देश में हम तीन गुना स्पीड से काम करेंगे. हम तीन गुना शक्ति लगाएंगे, हम देशवासियों को तीन गुना परिणाम लाकर देंगे.
2014 के बाद का भारत घर में घुसकर मारता है- पीएम
2014 के पहले वो भी एक वक्त था जब आतंकी आकर जी चाहे वहा, जब चाहे वहां हमला कर सकते थे, निर्दोष लोग मारे जाते थे और सरकारें चुपचाप बैठी रहती थीं, मुँह तक खोलने को तैयार नहीं थी. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के बाद का भारत घर में घुसकर मारता है, सर्जिकल स्ट्राइक करता है.
हमारी नीतियों के कारण देश ने हमें आशीर्वाद दिया है- पीएम
हम 2014 में जब पहली बार जीतकर आए थे, तो चुनाव के अभियान में भी हमने कहा था कि करप्शन के प्रति हमारा जीरो टॉलरेंस रहेगा. भ्रष्टाचार के प्रति हमारी इसी नीति के कारण देश ने हमें आशीर्वाद दिया है.
हमने आत्मविश्वास बढ़ाने का काम किया- पीएम
मेरी सरकार की अनेक सिद्धि हैं, जिनमें एक सिद्धि है देश का आत्मविश्वास बढ़ाने का. धीरे धीरे देश के मन में स्थिर हो गया कि अब इस देश में सब कुछ संभव है…ये विश्वास जताने का काम हमने किया.
भाई-भतीजावाद पर विपक्ष को घेरा
पीएम मोदी ने कहा कि भाई भतीजावाद इतना फैला था कि सामान्य नौजवान तो उम्मीद छोड़ चुका था कि कोई सिफारिश करने वाली नहीं है तो जिंदगी अटक जाएगी. गैस कनेक्शन के लिए सांसदों के चक्कर काटने पड़ते थे…हक का राशन नहीं मिलता था… ज्यादातर भाई-बहन इतने निराश हो चुके थे कि अपने नसीब को दोष देकर जिंदगी काटने को मजबूर हो जाते थे.
पीएम मोदी ने दोहराया विकसित भारत का संकल्प
मैं आज आपके माध्यम से देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि विकसित भारत के जिस संकल्प को लेकर हम चले हैं उसकी पूर्ति के लिए भरसक प्रयास करेंगे. हमारा समय का पल-पल और शरीर का कण-कण देशवासियों के लिए लगाएंगे.
हम तीसरी बार सेवा के लिए उपस्थित हुए हैं- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने हमारी नीतियों पर भरोसा किया और हमें एक बार फिर मौका दिया.
घोटालों पर पीएम ने विपक्ष को घेरा
पीएम मोदी ने कहा कि पहले अखबारों में घोटालों की खबरें देखने को मिलती थीं. पहले राशन के लिए रिश्वत देनी पड़ती थी.
पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि लंबे अरसे तक देश ने तुष्टीकरण के शासन के मॉडल को भी देखा और हमने धर्मनिरपेक्षता का जो प्रयास किया वो भी देखा.
पीएम मोदी बोले- देश ने लंबे समय तक तुष्टिकरण की राजनीति देखी. हम तुष्टिकरण नहीं संतुष्टिकरण की राजनीति करते हैं.
लोकसभा में बोल रहे हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए उपस्थित हुआ हूं. राष्ट्रपति जी ने विकसित भारत के संकल्प को अपने प्रवचन में विस्तार दिया है…”
मनोज तिवारी बोले- मोदी सरकार में बहुत से काम हुए
लोकसभा में बोलते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में बहुत से काम हुए हैं.
पीएम मोदी लोकसभा में पहुंचे
पीएम मोदी कुछ देर में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे.
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी बोले- हर हर समुदाय और मजहब को मानने वालों की राय को शामिल किया जाए
ओवैसी ने कहा कि संविधान एक किताब नहीं जिसे चूमा जाए और दिखाया जाए. संविधान एक सिंबल भी है. इसमें हर समुदाय और मजहब को मानने वालों की राय को शामिल किया जाए.
चिराग पासवान बोले- राहुल गांधी का पूरा भाषण ही हटाया जाना चाहिए.
भाषण से हटाई गई टिप्पणियों और अंशों को लेकर राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने भाषण से हटाई गई टिप्पणियों और अंशों को लेकर अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा। अनुरोध किया है कि टिप्पणियों को बहाल किया जाए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
पत्र में लिखा कि “यह देखकर स्तब्ध हूं कि जिस तरह से मेरे भाषण के काफी हिस्से को निष्कासन की… pic.twitter.com/6Hir4xirxo
खड़गे को उपराष्ट्रपति ने दी नसीहत
कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे पर राज्यसभा में प्रतिक्रिया देते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- आप हर बार कुर्सी को नीचा नहीं दिखा सकते.
#watch | Delhi: Reacting to Congress MP Mallikarjun Kharge in Rajya Sabha, Vice President Jagdeep Dhankhar says, “… You cannot every time run down the chair. You cannot every time disrespect the chair… You stand suddenly and speak whatever you want without understanding what… pic.twitter.com/3JzyTlEBKQ
— ANI (@ANI) July 2, 2024
अखिलेश बोले- सत्ता में आते ही अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे
#watch | Speaking Lok Sabha, Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav says, “We are in favour of caste census…We can never accept the Agniveer scheme. When the INDIA alliance comes to power, the Agniveer scheme will be scrapped….Legal guarantee of MSP on crops has not be implemented.… pic.twitter.com/qboD3lnq0l
— ANI (@ANI) July 2, 2024
चिराग पासवान ने विपक्ष पर बोला हमला
“हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया और कहा कि हिंदू हिंसा फैलाती है तो ये कताई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”- केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान @iChiragPaswan #congress #rahulgandhi #parliamentarysession #bjp #chiragpaswan #vistaarnews pic.twitter.com/4n7eSYriG9
— Vistaar News (@VistaarNews) July 2, 2024
EVM का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है: अखिलेश यादव
#watch EVM पर लोकसभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “EVM पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था और आज भी नहीं है, मैं 80/80 सीटें जीत जाऊंगा तब भी भरोसा नहीं है… EVM का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है।” pic.twitter.com/30oebY8RQf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
‘सरकार पेपर लीक इसलिए करा रही क्योंकि…’, अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा, “यूपी में सभी पेपर लीक हुए हैं. कई ऐसे राज्य जहां कि बच्चे पेपर तो देने गए, लेकिन पेपर लीक हो गया. नीट का पेपर भी लीक हो गया. आखिर ऐसा क्या हो रहा है. सरकार पेपर लीक इसलिए करा रही क्योंकि वो नौकरी नहीं देना चाहती.”
अखिलेश बोले- अयोध्या की हार भगवान राम का फैसला
लोकसभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “जिसकी लाठी में आवाज नहीं होती, उसने अयोध्या में उन्हें हराया जो उन्हें लाने का दावा करते थे. होई है सोई जो राम रचि राखा.”