सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष को लगाई फटकार
“विपक्ष ने मुझे पीठ नहीं दिखाई है बल्कि भारत के संविधान को पीठ दिखाई.”- विपक्ष के वॉक आउट पर बोले सभापति#rajyasabha #pminrajyasabha #pmmodi #jagdeepdhankar #indiaallinace #vistaarnews pic.twitter.com/X7XrpBuKLz
— Vistaar News (@VistaarNews) July 3, 2024
‘झूठ फैलाने वालों में सच सुनने की ताकत नहीं’
#watch राज्यसभा में जब पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे तो विपक्षी सांसदों ने विरोध किया, नारे लगाए और वॉकआउट किया। विपक्षी सांसदों का कहना है कि विपक्ष के नेता को बोलने की अनुमति नहीं दी गई और उन्हें इसकी अनुमति दी जानी चाहिए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2024
इस दौरान पीएम मोदी… pic.twitter.com/5ucVjWvXwm
विपक्ष ने राज्यसभा से किया वॉक आउट
विपक्ष ने राज्यसभा से किया वॉक आउट #congress #workout #rajyasabha #bjp #vistaarnews pic.twitter.com/ikW8bFC43m
— Vistaar News (@VistaarNews) July 3, 2024
PM मोदी बोले- जनता ने धोखे की राजनीति को खारिज कर दिया
#watch प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इन चुनावों में हमें देश की जनता की बुद्धिमता पर गर्व होता है। उन्होंने प्रोपेगंडा को परास्त कर दिया। जनता ने प्रदर्शन को प्राथमिकता दी। उन्होंने धोखे की राजनीति को खारिज कर दिया और विश्वास की राजनीति पर जीत की मुहर लगा दी।” pic.twitter.com/7KgMj6jDcJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2024
’60 साल बाद ऐसा हुआ है कि…’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत की आजादी की इतिहास में हमारे संसदीय लोकतांत्रिक यात्रा में कई दशकों के बाद देश की जनता ने एक सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया. 60 साल बाद ऐसा हुआ है कि सरकार 10 साल तक सत्ता में रहने के बाद वापस लौटी है. यह कोई सामान्य बात नहीं है. कुछ लोगों ने जानबूझकर जनता द्वारा दिए गए इस फैसले को धूमिल करने की कोशिश की.”
“…मैं आप सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं.”- राज्यसभा में बोले पीएम मोदी
“राष्ट्रपति के अभिभाषण पर इस चर्चा को समृद्ध बनाने के लिए मैं आप सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं.”- राज्यसभा में बोले पीएम मोदी @narendramodi #rajyasabha #pmmodi #bjp #vistaarnews pic.twitter.com/e1b7nxbaJL
— Vistaar News (@VistaarNews) July 3, 2024