Vistaar NEWS

‘ये सेलेक्टिव रवैया चिंताजनक’, बंगाल में महिला की तालिबानी स्टाइल में पिटाई पर बोले PM मोदी; संदेशखाली को लेकर भी बरसे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Parliament Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में भाषण के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने पश्चिम बंगाल में एक महिला की तालिबानी स्टाइल में हुई पिटाई का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष का सेलेक्टिव रवैया चिंताजनक है. पीएम मोदी ने कहा कि संवेदनशील मामलों में जब राजनीति होती है, तो देशवासियों को और खासकर महिलाओं को अकल्प पीड़ा होती है.

प्रधानमंत्री ने कहा, “ये जो महिलाओं के साथ होते अत्याचार में विपक्ष का सेलेक्टिव रवैया है, ये सेलेक्टिव रवैया चिंताजनक है. मैं किसी राज्य के खिलाफ नहीं बोल रहा हूं और न ही कोई राजनीतिक स्कोर करने के लिए बोल रहा हूं. कुछ समय पहले, मैंने बंगाल से आई कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर देखा. एक महिला को वहां सरेआम सड़क पर पीटा जा रहा है, वो बहन चीख रही है. वहां खड़े हुए लोग उसकी मदद के लिए नहीं आ रहे है, वीडियो बना रहे हैं.”

ये भी पढ़ेंः सत्संग में भगदड़ के बाद हाथरस पहुंचे CM योगी, अस्पताल में घायलों से की मुलाकात

पीएम मोदी ने आगे कहा, “जो घटना संदेशखाली में हुई, जिसकी तस्वीरें रोंगटे खड़े कर देने वाली हैं, लेकिन बड़े-बड़े दिग्गज जिनको मैं कल से सुन रहा हूं, पीड़ा उनके शब्दों में भी नहीं झलक रही है. इससे बड़ा शर्मिंदगी का चित्र क्या हो सकता है? जो लोग खुद को प्रगतिशील नारी नेता मानते हैं, वो भी मुंह पर ताले लगाकर बैठ गए हैं क्योंकि घटना का संबंध उनके राजनीतिक जीवन से जुड़े दल से या राज्य से है.” बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए उपरोक्त बातें कही. उन्होंने एक दिन पहले लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया था.

पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता ने कपल को पीटा

हाल ही में पश्चिम बंगाल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें अवैध संबंध के आरोप में एक कपल खासकर महिला को सड़क पर बेरहमी से पीटा जा रहा है. पीट रहे शख्स की पहचान उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा के स्थानीय टीएमसी नेता ताजमुल उर्फ ​​जेसीबी के तौर पर हुई है. ये घटना कंगारू कोर्ट के फैसले के बाद हुई थी. बंगाल पुलिस ने ताजमुल के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, चोपड़ा से टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान ने घटना को मुस्लिम राष्ट्र से जोड़ते हुए कहा कि पिटाई उसके हिसाब से की गई है.

Exit mobile version