Vistaar NEWS

Parliament Winter Session: संसद में गूंजा संभल हिंसा का मामला, राज्यसभा में भी अडानी के मुद्दे पर हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

Parliament Winter Session

Parliament Winter Session

Parliament Winter Session: आज से शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई. 11 बजे सत्र शुरू होते ही लोकसभा की कार्यवाही को पांच मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडानी का मामला उठाया. जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा की कार्यवाही भी 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई. 12 बजे तक के लिए स्थगित लोकसभा की कार्यवाही को बाद में कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. विपक्ष ने सबसे पहले सदन में गौतम अडानी पर अमेरिका में लगे 2000 करोड़ से अधिक के रिश्वत देने का मामला उठाया. जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. हंगामे को देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही को पहले 12 बजे और फिर 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इधर विपक्ष सदन में रविवार को संभल में हुए हिंसा का भी मुद्दा उठाने वाली थी. लेकिन कार्यवाही शुरू होते ही सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. अब सत्र की शुरुआत 27 नवंबर को 11 बजे से शुरु होगा. सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी से जनता को संबोधित किया. उन्होंने ने कहा- 2024 का आखिरी चरण चल रहा है और देश 2025 की तैयारी कर रहा है. संसद का यह सत्र कई मायनों में खास है और सबसे महत्वपूर्ण बात संविधान के 75वें साल की शुरुआत हो रही है. यह भी पढ़ें: प्रदूषण पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पटाखे बैन पर दिल्ली सरकार को मिली थी 25 नवंबर की डेडलाइन इसके साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जिन्हें जनता ने जिसे बार-बार नकार चुका है, वो संसद का काम रोकते हैं. दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को कंट्रोल करने की कोशिश की है.
निधि तिवारी

लोकसभा की कार्यवाही भी 27 नवंबर तक के लिए स्थगित

निधि तिवारी

27 नवंबर तक स्थगित हुई राज्यसभा की कार्यवाही

राज्यसभा की कार्यवाही 27 नवंबर यानी कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. आगे की कार्यवाही अब 27 नवंबर की सुबह 11 बजे से शुरू की जाएगी।

निधि तिवारी

संभल हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण घटना- सपा सांसद

सपा पार्टी से सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा- ‘अगर स्पीकर हमें इजाजत देंगे तो हम इस घटना को संसद में जरूर उठाएंगे, हमने इजाजत मांगी है…’

#watch | Delhi: On the Sambhal violence, SP MP Dharmendra Yadav says, ” If the speaker allows us, we will definitely raise this incident (in the Parliament), we have asked his permission…this is a very unfortunate incident…” pic.twitter.com/MgSSB1ziI9
— ANI (@ANI) November 25, 2024

निधि तिवारी

आज संसद में शपथ लेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा

शीतकालीन सत्र के पहले दिन केरल की वायनाड और महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट से उपचुनाव जीतकर आए 2 नए सांसदों को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला शपथ दिलाएंगे. दोनों सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट ने जीत दर्ज की है. वायनाड से प्रियंका गांधी ने चुनाव जीता है.

निधि तिवारी

12 बजे तक के लिए स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई. पांच मिनट बाद सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

निधि तिवारी

संभल में पुलिस ने बर्बरता का नंगा नाच किया- इमरान मसूद, कांग्रेस नेता

निधि तिवारी

संभल हिंसा बड़ा मुद्दा- चन्द्रशेखर आज़ाद

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद ने कहा- “यूपी के संभल में हुई हिंसा एक बड़ा मुद्दा है, 4 लोगों की जान चली गई है और इस मुद्दे को संसद में उठाया जाना चाहिए. हिंसा किसी भी चीज़ का समाधान नहीं है…”

निधि तिवारी

विपक्ष का मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है- उपेन्द्र कुशवाहा, सांसद

निधि तिवारी

मुट्ठी भर लोग संसद का काम रोकते हैं- पीएम मोदी

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने संसद परिसद से देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा,’जिन्हें जनता ने बार-बार नकार चुकी है, वो संसद का काम रोकते हैं. दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को कंट्रोल करने की कोशिश की है.

निधि तिवारी

शीतकालीन सत्र कई मायनों में खास- पीएम मोदी

शीतकालीन सत्र पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- 2024 का आखिरी चरण चल रहा है और देश 2025 की तैयारी कर रहा है. संसद का यह सत्र कई मायनों में खास है और सबसे महत्वपूर्ण बात संविधान के 75वें साल की शुरुआत हो रही है.

निधि तिवारी

अडानी के मुद्दे पर चर्चा की मांग- मनिकम टैगोर

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले, कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने अडानी के मुद्दों चर्चा की मांग की है. उन्होंने कहा- हम सभी चाहते हैं कि संसद चले लेकिन सरकार को विपक्षी दलों द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों पर चर्चा की अनुमति देकर निष्पक्ष होना चाहिए.

निधि तिवारी

संविधान के प्रति वफादार- लोकसभा अध्यक्ष

शीतकालीन सत्र को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘हम हमेशा से संविधान के प्रति वफादार रहे हैं, संविधान के मार्गदर्शन में काम किया है. चाहे संसद हो या विधानसभा, सभी लोकतांत्रिक संस्थाएं संविधान के अनुसार काम करती रही हैं और आगे भी करती रहेंगी.’

निधि तिवारी

सत्र से पहले खड़गे के दफ्तर में बैठक

आज से सदन का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. सत्र की शुरुआत से पहले I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेताओं ने विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है. ये बैठक संसद भवन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की दफ्तर में होगी. इस बैठक में विपक्ष सत्र को लेकर रणनीति तैयार करेगी.

Exit mobile version