LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र में आज भी गतिरोध बरकरार है. संसद के दोनों सदनों में विपक्ष और सरकार के बीच तीव्र हंगामा जारी है. इस बीच, राज्यसभा में विपक्ष ने सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है. विपक्षी सदस्य सभापति के निर्णयों और कार्यशैली पर लगातार सवाल उठा रहे हैं, जिसके चलते यह कदम उठाया गया है.
लोकसभा में भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जहां विपक्षी सांसदों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इस विरोध प्रदर्शन के कारण कई बार कार्यवाही स्थगित की गई है और सत्र का संचालन प्रभावित हो रहा है.
इन परिस्थितियों के बीच, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज एक अहम बैठक करने वाले हैं, जिसमें वे सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं से मिलकर संसद में जारी गतिरोध को सुलझाने के उपायों पर चर्चा करेंगे.
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कांग्रेस सांसदों से मुलाकात की और आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया. राहुल गांधी का कहना है कि विपक्ष संसद में अपने मुद्दों को मजबूती से उठाएगा और सरकार को जवाबदेह ठहराएगा. संसद का यह शीतकालीन सत्र सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बढ़ते टकराव का गवाह बन रहा है, और आने वाले दिनों में इस गतिरोध को समाप्त करने के लिए महत्वपूर्ण बैठकें और चर्चाएं हो सकती हैं. पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…
हाथरस हादसे में 7 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 10 दिसंबर 2024 को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कंटेनर और मैजिक गाड़ी की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह घटना उस समय हुई जब लोग अपने कैंसर पीड़ित रिश्तेदार को देखने जा रहे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को राहत कार्यों को तेज़ी से संचालित करने और घायलों को शीघ्र अस्पताल भेजकर उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वहीं सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान भी किया है.
विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऑटोवालों के लिए बड़े ऐलान किए हैं.
– दिल्ली में ऑटोवालों को 10 लाख का बीमा
– वर्दी के लिए साल में 2 बार 2500 रुपये
– बेटी की शादी में एक लाख देने के साथ बच्चों की कोचिंग का खर्चा सरकार उठाएगी
– पूछो ऐप फिर से चालू किया जायेगा
“जब भाजपा सरकार ही सदन को चलने नहीं दे रही है तो कोई क्या करेगा? वे झूठे आरोप लगा रहे हैं। सोनिया गांधी सोरोस को नहीं जानतीं…”– कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला
#watch | On both Houses of Parliament adjourned for the day, Congress MP Rajiv Shukla says, “What will one do when the BJP government itself is not letting the House function? They are levelling false allegations. Sonia Gandhi doesn’t know Soros…” pic.twitter.com/MCnRpLMX9V
— ANI (@ANI) December 10, 2024
“विपक्ष निराशावादी है और उन्हें नहीं पता कि संसद का सामना कैसे किया जाए.”– भाजपा सांसद दिनेश शर्मा
#watch | Delhi: BJP MP Dinesh Sharma says, “The Opposition is pessimistic and they don’t know how to face the Parliament. They know that they cannot speak about their connection with Soros. It is being uncovered layer by layer how Soros has prepared narratives against the… pic.twitter.com/vDZZAM43Ck
— ANI (@ANI) December 10, 2024
“… यह बहुत स्पष्ट है कि सरकार सदन चलाना नहीं चाहती है”– कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी
#watch | Delhi: Congress MP Manish Tewari says, “… It’s very evident that the government doesn’t want to run the House. There was no provocation when the House was adjourned yesterday without any ado. There was no provocation today. And again the House has been adjourned for… pic.twitter.com/7HQGAjPi4t
— ANI (@ANI) December 10, 2024
राज्यसभा और लोकसभा कल 11 दिसंबर तक के लिए स्थगित.
कांग्रेस के नेतृत्व में INDIA गठबंधन नाकाम- कल्याण बनर्जी
#watch दिल्ली: TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा, “यह बात तो हमने पहले ही कही था कि कांग्रेस को समझना चाहिए कि कांग्रेस के नेतृत्व में INDIA गठबंधन नाकाम हो गया। देश में भाजपा के विरोध में लड़ाई ठीक से नहीं हो रही है। ममता दीदी को अगर नेतृत्व देते हैं… pic.twitter.com/XSylZPn1Lg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2024
हंगामे के कारण राज्यसभा-लोकसभा की कार्यवाही 12:00 बजे तक स्थगित
विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. 12 बजे के बाद सूचीबद्ध विधेयकों पर चर्चा संभव है. वहीं विपक्ष अडानी और संभल मामले पर अड़ा हुआ है.
JMM सांसद महुआ माजी का बड़ा बयान
JMM सांसद महुआ माजी RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा, “हमारी पार्टी की तरफ से अभी इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है इसलिए मैं अभी इसपर कुछ नहीं बोल पाऊंगी. सभी पार्टी की अपनी-अपनी राय होती है. बैठक करने के बाद सर्वसम्मति से जो भी निर्णय होगा वह हमारी पार्टी को स्वीकार होगा.
#watch दिल्ली: JMM सांसद महुआ माजी RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा, “हमारी पार्टी की तरफ से अभी इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है इसलिए मैं अभी इसपर कुछ नहीं बोल पाऊंगी। सभी पार्टी की अपनी-अपनी राय होती है। बैठक करने के बाद सर्वसम्मति से जो भी निर्णय होगा वह हमारी पार्टी को… pic.twitter.com/4TowgsRf92
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2024
”
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस नेतृत्व के बीच यह संबंध भाजपा द्वारा लगाया गया आरोप नहीं है। यह सार्वजनिक डोमेन में एक रिपोर्ट है और हर कोई इसके बारे में जानता है. राहुल गांधी का आचरण और उनकी सभी गतिविधियां लोगों को अच्छी तरह से पता हैं.”
#watch | Delhi: Union Minister of Parliamentary Affairs Kiren Rijiju says, “This link between George Soros and Congress leadership is not an allegation made by the BJP. It is a report in the public domain and everybody is aware of that. Rahul Gandhi’s conduct and all his… pic.twitter.com/bhY13QYAT3
— ANI (@ANI) December 10, 2024
संसद की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
लोकसभा में जॉर्ज सोरोस पर हो सकता है हंगामा
लोकसभा में सत्ता पक्ष ने जॉर्ज सोरोस का मुद्दा उठाकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की. सोमवार को सोरोस मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ. माना जा रहा है कि आज भी लोकसभा में इसी मुद्दे पर हंगामा होने वाला है.
हम राहुल के नेतृत्व पर सवाल नहीं उठा रहे- संजय राउत
#watch दिल्ली: शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “राहुल गांधी के नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है…वे हम सबके नेता हैं…INDIA गठबंधन के बारे में अगर हमारे कुछ साथी चाहे TMC हो, चाहे लालू जी, अखिलेश जी हो, उनकी एक अलग राय बनती है…हम सबने मिलकर INDIA गठबंधन बनाया है। अगर… pic.twitter.com/l9ytSsxdpu— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2024
#watchpic.twitter.com/l9ytSsxdpu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2024
राहुल गांधी ने की बैठक
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद के मुख्य समिति कक्ष में कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक की. बैठक की अध्यक्षता विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने की। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी बैठक में मौजूद रहीं.
सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी
संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बरकरार है. इस बीच राज्यसभा में विपक्ष ने सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है.