Vistaar NEWS

LIVE: हाथरस में कंटेनर और मैजिक की जोरदार टक्कर, 7 सवारियों की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र में आज भी गतिरोध बरकरार है. संसद के दोनों सदनों में विपक्ष और सरकार के बीच तीव्र हंगामा जारी है. इस बीच, राज्यसभा में विपक्ष ने सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है. विपक्षी सदस्य सभापति के निर्णयों और कार्यशैली पर लगातार सवाल उठा रहे हैं, जिसके चलते यह कदम उठाया गया है.

लोकसभा में भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जहां विपक्षी सांसदों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इस विरोध प्रदर्शन के कारण कई बार कार्यवाही स्थगित की गई है और सत्र का संचालन प्रभावित हो रहा है.

इन परिस्थितियों के बीच, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज एक अहम बैठक करने वाले हैं, जिसमें वे सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं से मिलकर संसद में जारी गतिरोध को सुलझाने के उपायों पर चर्चा करेंगे.

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कांग्रेस सांसदों से मुलाकात की और आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया. राहुल गांधी का कहना है कि विपक्ष संसद में अपने मुद्दों को मजबूती से उठाएगा और सरकार को जवाबदेह ठहराएगा. संसद का यह शीतकालीन सत्र सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बढ़ते टकराव का गवाह बन रहा है, और आने वाले दिनों में इस गतिरोध को समाप्त करने के लिए महत्वपूर्ण बैठकें और चर्चाएं हो सकती हैं. पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…

A view of the sea
राकेश कुमार

हाथरस हादसे में 7 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 10 दिसंबर 2024 को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कंटेनर और मैजिक गाड़ी की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह घटना उस समय हुई जब लोग अपने कैंसर पीड़ित रिश्तेदार को देखने जा रहे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को राहत कार्यों को तेज़ी से संचालित करने और घायलों को शीघ्र अस्पताल भेजकर उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वहीं सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान भी किया है.

A view of the sea
किशन डंडौतिया

विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऑटोवालों के लिए बड़े ऐलान किए हैं.

– दिल्ली में ऑटोवालों को 10 लाख का बीमा

– वर्दी के लिए साल में 2 बार 2500 रुपये

– बेटी की शादी में एक लाख देने के साथ बच्चों की कोचिंग का खर्चा सरकार उठाएगी

– पूछो ऐप फिर से चालू किया जायेगा

A view of the sea
किशन डंडौतिया

“जब भाजपा सरकार ही सदन को चलने नहीं दे रही है तो कोई क्या करेगा? वे झूठे आरोप लगा रहे हैं। सोनिया गांधी सोरोस को नहीं जानतीं…”– कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला

किशन डंडौतिया

“विपक्ष निराशावादी है और उन्हें नहीं पता कि संसद का सामना कैसे किया जाए.”– भाजपा सांसद दिनेश शर्मा

किशन डंडौतिया

“… यह बहुत स्पष्ट है कि सरकार सदन चलाना नहीं चाहती है”– कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी

किशन डंडौतिया

राज्यसभा और लोकसभा कल 11 दिसंबर तक के लिए स्थगित.

राकेश कुमार

कांग्रेस के नेतृत्व में INDIA गठबंधन नाकाम- कल्याण बनर्जी


राकेश कुमार

हंगामे के कारण राज्यसभा-लोकसभा की कार्यवाही 12:00 बजे तक स्थगित

विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. 12 बजे के बाद सूचीबद्ध विधेयकों पर चर्चा संभव है. वहीं विपक्ष अडानी और संभल मामले पर अड़ा हुआ है.

राकेश कुमार

JMM सांसद महुआ माजी का बड़ा बयान

JMM सांसद महुआ माजी RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा, “हमारी पार्टी की तरफ से अभी इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है इसलिए मैं अभी इसपर कुछ नहीं बोल पाऊंगी. सभी पार्टी की अपनी-अपनी राय होती है. बैठक करने के बाद सर्वसम्मति से जो भी निर्णय होगा वह हमारी पार्टी को स्वीकार होगा.

किशन डंडौतिया

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस नेतृत्व के बीच यह संबंध भाजपा द्वारा लगाया गया आरोप नहीं है। यह सार्वजनिक डोमेन में एक रिपोर्ट है और हर कोई इसके बारे में जानता है. राहुल गांधी का आचरण और उनकी सभी गतिविधियां लोगों को अच्छी तरह से पता हैं.”

किशन डंडौतिया

संसद की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

राकेश कुमार

लोकसभा में जॉर्ज सोरोस पर हो सकता है हंगामा

लोकसभा में सत्ता पक्ष ने जॉर्ज सोरोस का मुद्दा उठाकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की. सोमवार को सोरोस मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ. माना जा रहा है कि आज भी लोकसभा में इसी मुद्दे पर हंगामा होने वाला है.

राकेश कुमार

हम राहुल के नेतृत्व पर सवाल नहीं उठा रहे- संजय राउत

#watch दिल्ली: शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “राहुल गांधी के नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है…वे हम सबके नेता हैं…INDIA गठबंधन के बारे में अगर हमारे कुछ साथी चाहे TMC हो, चाहे लालू जी, अखिलेश जी हो, उनकी एक अलग राय बनती है…हम सबने मिलकर INDIA गठबंधन बनाया है। अगर… pic.twitter.com/l9ytSsxdpu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2024

#watchpic.twitter.com/l9ytSsxdpu

— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2024

राकेश कुमार

राहुल गांधी ने की बैठक

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद के मुख्य समिति कक्ष में कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक की. बैठक की अध्यक्षता विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने की। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी बैठक में मौजूद रहीं.

राकेश कुमार

सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी

संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बरकरार है. इस बीच राज्यसभा में विपक्ष ने सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है.

Exit mobile version