Viral Video: पूरा उत्तर भारत इस वक्त कड़ाके की ठंड की चपेट में है. दिल्ली और आसपास के राज्यों में बारिश भी हुई है, जिसके बाद पारा और भी ज्यादा गिरा है. इस कारण लोग ठंड में घरों में रहने को मजबूर हैं. वहीं बेघर लोगों के लिए रैन बसेरों का भी इंतजाम किया जा रहा है. इस बीच, लखनऊ से एक संवेदनहीनता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा देखने को मिला है.
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर देर रात सो रहे लोगों पर सफाई कर्मचारियों ने अचानक ठंडा पानी डालना शुरू कर दिया. ये सभी लोग अपनी-अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. अचानक पानी डालने से वे तुरंत उठ गए. सो रहे कई यात्री भीग गए, वहीं उनके कंबल भी भीग गए. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा रेलकर्मियों पर फूट पड़ा है. लोग इसे रेलकर्मियों की संवेदनहीनता बता रहे हैं. यह पूरा मामला लखनऊ के चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 8 और 9 का बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि अगर लोग प्लेटफॉर्म पर सो रहे हैं तो उस वक्त सफाई करने के लिए उन्हें जगा देना चाहिए था, ताकि वे अपना सामान आदि लेकर दूसरी तरफ चले जाए. इस तरह सो रहे लोगों पर ठंडा पानी डालना बिल्कुल सही नहीं है.
ये भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया में भीषण विमान हादसा, जेजू एयर का विमान रनवे से उतरकर फेंसिंग से टकराया, 179 की मौत
एक यूजर पीएस राना ने कहा, “यह वाकई शर्मनाक दृश्य है. इतनी कड़ाके की ठंड में, जब लोग पहले ही ठिठुर रहे हैं, लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर ठंडे पानी की बौछार करना न सिर्फ अमानवीय है बल्कि संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. महिला, बुजुर्ग, बच्चे… किसी का भी ख्याल किए बिना इस तरह पानी फेंकना प्रशासन की लापरवाही है.” कई यूजर्स ने इसे सफाईकर्मियों की संवेदनहीनता बताते हुए उन कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
रेलवे ने कर्मचारियों को दी हिदायत
कई लोगों ने रेलवे के एक्स हैंडल को और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस घटना का संज्ञान लेने के लिए टैग किया. दूसरी तरफ, डीआरएम लखनऊ के ऑफिशियल एक्स हैंडल से जवाब दिया गया है कि स्टेशन पर तैनात सीएचआई और सफाईकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. यात्रियों को भी सलाह दी जाती है कि वे प्लेटफॉर्म पर सोने से परहेज करें. स्टेशन पर वेटिंग हॉल, डॉरमिटरी और रिटायरिंग रूम जैसी पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग वे अपनी सुविधा और आराम के लिए कर सकते हैं.