Vistaar NEWS

Patna: एशिया हॉस्पिटल की महिला डायरेक्टर की हत्या, आरोपियों ने अस्पताल में घुसकर 6 गोलियां मारी

Patna: Female director of Asia Hospital shot dead

Patna: एशिया हॉस्पिटल की महिला डायरेक्टर की गोली मारकर हत्या

Patna News: शनिवार को बिहार की राजधानी पटना से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एशिया अस्पताल की महिला डायरेक्टर को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. आनन-फानन में महिला डायरेक्टर को एम्स में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

6 गोलियां दागी गईं

ये पूरा मामला पटना के अगमकुआं पुलिस थाना क्षेत्र के धनुकी मोड स्थित एशिया अस्पताल का है. शनिवार शाम करीब 6 बजे मरीजों को इलाज चल रहा था. तभी बदमाश अस्पताल में घुसे. सीधे अस्पताल डायरेक्टर सुरभि राज के चैंबर में पहुंचे. फिर सुरभि पर एक के बाद एक 6 गोलियां दाग दीं. महिला डायरेक्टर को गंभीर हालत में हॉस्पिटल स्टाफ एम्स लेकर पहुंचा. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: ‘तुम लोग गद्दार राणा सांगा की औलाद हो…’, सपा सांसद रामजी लाल सुमन का विवादित बयान, भाजपा ने कहा- कुछ लोग औरंगजेब को हीरो बना रहे

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (पूर्वी), डीएसपी और अगमकुआं पुलिस थाना का स्टाफ मौके पर पहुंचा. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया. पुलिस अस्पताल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. रंजिश और दुश्मनी से लेकर वाद-विवाद की स्थिति का भी पुलिस पता लगा रही है. सीडीपीओ अतुलेश झा ने बताया कि मामले की जांच सभी संभावित एंगल से की जा रही है.

Exit mobile version