Bengal BJP Candidate List: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है.बीजेपी ने शनिवार को पहले चरण के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. वहीं बंगाल से भी 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. पिछली दो बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी वाराणसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पहले चरण की इस उम्मीदवार सूची में 28 महिला उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. पहले चरण के लिए 38 केंद्रीय मंत्रियों को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है. वहीं अगर बंगाल की बात करें तो यहां के आसनसोल लोकसभा सीट से बीजेपी ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को टिकट दिया है. इसे रणनीतिक तौर पर भी देखा जा रहा है क्योंकि यहां से टीएमसी सांसद शत्रुघन सिन्हा चुनाव लड़ते हैं. बीजेपी उम्मीदवार में शुभेंदु अधिकारी के भाई भी शामिल हैं. उन्हें कांथी से टिकट दिया गया है.. उन्हें कांथी से टिकट दिया गया है. आइए अब एक नजर डालते हैं बंगाल के पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची पर.
पश्चिम बंगाल के आसनसोल चुनाव लड़ेंगे भोजपुरी स्टार पवन सिंह #PawanSingh #LokSabhaElections2024 #BJP #BJPCandidates #BJPLoksabhaElectionCandidates #VistaarNews pic.twitter.com/jGMptK5xy9
— Vistaar News (@VistaarNews) March 2, 2024
बंगाल बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
आसनसोल से पवन सिंह
कूचबिहार से निसिथ प्रामाणिक
अलीपुरदुआ से मनोज तिग्गा
बालुरघाट से सुकांत मजूमदार
मालदा दक्षिण से श्रीरूपा मित्रा चौधरी
बहरामपुर से निर्मल कुमार साह
मुर्शिदाबाद से गौरी शंकर घोष
राणाघाट से जगन्नाथ सरकार
बंगाण से शांतनु टैगोर
जयनगर से अशोक कंडारी
जादवपुर से अनिर्बान गांगुली
हावड़ा से रथिन चक्रवर्ती
हुगली से लॉकेट चटर्जी
कांथी से सौमेंदु अधिकारी
घाटल से हिरण्मय चटर्जी
पुरुलिया से ज्योतिर्मय सिंह महतो
बांकुरा से सुभाष सरकार
बिष्णुपुर से सौमित्र खान
बोलपुर से प्रिया साहा