Vistaar NEWS

Bengal By Poll: लोग महाराष्ट्र-झारखंड देखते रहे, उधर ममता ने बंगाल में कर दिया बड़ा ‘खेला’

Mamta

ममता बनर्जी

Bengal By Poll: एक तरफ देश की चुनावी राजनीति का फोकस सुबह से ही महाराष्ट्र और झारखंड पर बना हुआ था, वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने बड़ा खेल कर दिया. टीएमसी ने छह सीटों पर हुए उपचुनाव में क्लीन स्वीप किया. इनमें से चार सीटों पर दोपहर ढाई बजे तक जीत की घोषणा हो चुकी थी. इस जीत के बाद टीएमसी के खेमे में जश्न का माहौल है.

टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सभी छह पार्टी उम्मीदवारों को बधाई दी. X पर उन्होंने लिखा, “पश्चिम बंगाल उपचुनाव में निर्णायक जीत के लिए सभी छह टीएमसी उम्मीदवारों को बधाई. इस जीत ने बंगाल को बदनाम करने वाले जमींदारों, कुछ मीडिया वर्ग और कोलकाता हाईकोर्ट के एक हिस्से द्वारा बनाए गए झूठे प्रचार को खारिज कर दिया.”

बीजेपी के गढ़ में TMC ने लगाई सेंध

इस उपचुनाव में टीएमसी ने बीजेपी के गढ़ में भी सेंध लगाई. मदारीहाट सीट, जिसे बीजेपी की मजबूत पकड़ वाली सीट माना जाता था, पर इस बार टीएमसी ने जीत दर्ज कर बीजेपी को बड़ा झटका दिया. ममता बनर्जी का जादू यहां भी चला, और यह जीत टीएमसी के लिए बड़ी राजनीतिक सफलता मानी जा रही है.

अभिषेक बनर्जी ने पहली बार टीएमसी को समर्थन देने के लिए मदारीहाट के लोगों का विशेष रूप से धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, “मैं बंगाल विरोधियों और उनके झूठे प्रचार को लोकतांत्रिक तरीके से हराने के लिए पश्चिम बंगाल के लोगों के सामने सिर झुकाता हूं. यह जीत हमारे प्रति उनके विश्वास को और मजबूत करती है.”

यह भी पढ़ें: कुंदरकी में BJP ने कैसे लिखी जीत की इबारत…क्या मुसलमानों ने सपा से कर लिया किनारा? जानें पूरी ABCD

नहीं चला बीजेपी का कोई दांव

भाजपा ने इस चुनाव में भ्रष्टाचार के आरोपों और हाल ही में आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले को मुद्दा बनाकर जनता के आक्रोश को भुनाने की कोशिश की. पार्टी ने इन मुद्दों को जोर-शोर से प्रचारित किया, लेकिन यह रणनीति असर नहीं दिखा पाई. टीएमसी के खिलाफ माहौल बनाने की भाजपा की कोशिश विफल रही.

Exit mobile version