Vistaar NEWS

‘इनको उठाकर बाहर फेंकिए, आप कुछ भी बोलोगे…’, यूपी विधानसभा में इस सपा MLA पर आगबबूला हुए स्पीकर

satish mahana

यूपी विधानसभा स्पीकर सतीश महाना

Satish Mahana: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को विपक्ष के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद सपा विधायक अतुल प्रधान को पूरे सत्र के लिए सदन से निष्कासित कर दिया गया. दरअसल, सदन में स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोल रहे थे, उसी वक्त अतुल प्रधान और राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण में तीखी बहस होने लगी. इस दौरान विपक्षी सदस्यों पर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा स्पीकर से इसकी शिकायत की.

विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने विपक्षी दल के विधायकों को शांत रहने के लिए कहा लेकिन हंगामा फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहा था. इसके बाद सतीश महाना काफी गुस्‍से में नजर आए और अपने आसन से खड़े हो गए. उन्‍होंने अतुल प्रधान को उनकी सदस्‍यता खत्‍म करने की चेतावनी भी दे डाली.

अतुल प्रधान को सदन से किया निष्कासित

इस दौरान सदन में लगातार हंगामा होता रहा. लेकिन जब अतुल प्रधान फिर भी नहीं रुके तो स्पीकर ने कहा, “इनको उठाकर सदन से बाहर निकाल दीजिए. आप सदन में ऐसे शब्‍दों का प्रयोग नहीं कर सकते हैं. आप इस प्रकार की भाषा का एकदम प्रयोग नहीं कर सकते हैं.”

सतीश महाना बार-बार अतुल प्रधान को शांत रहने को कह रहे थे. इसके बाद गुस्से में उन्होंने कहा, “आप मुझसे बहस करोगे. मैं आपको सदन से बाहर निकालने का आदेश देता हूं. इनको सदन से बाहर निकालिए. पूरे सत्र के लिए इनको बाहर निकालिए.”

ये भी पढ़ें: “तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया”, अमित शाह ने ‘आंबेडकर’ को लेकर कांग्रेस को फिर लपेटा

शिवपाल यादव ने कार्रवाई का किया विरोध

दूसरी तरफ, पूरे मामले पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव का भी बयान आया है. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री ने ही हमारे सदस्य पर असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया और विधानसभा स्पीकर ने जो अतुल प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की है, उसका हम विरोध करते हैं.

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा का हाल बेहाल है और 2027 का सत्ताधीश बनने का सपना उनका टूट गया है. मौर्य ने कहा कि अब उनका 2047 तक का रास्ता बंद हो गया है. उनको मौका नहीं मिलेगा और इसलिए ही वे लोग सदन नहीं चलने दे रहे हैं.

डिप्टी सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में झूठ बोलकर जो जीत उन्होंने हासिल की थी, उपचुनाव में चारों खाने चित हो गए हैं. अब इसी बौखलाहट में ये लोग नियमों के विपरीत सदन में अनर्गल बयान दे रहे हैं. प्रदेश की जनता ये सब देख रही है.

Exit mobile version