Vistaar NEWS

Odisha: पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, बोले- आपके सामर्थ्य ने ओडिशा, हरियाणा और महाराष्ट्र में जीत दिलाई

PM Modi in Odisha

पीएम मोदी ने जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया है.

Odisha: शुक्रवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिनों के लिए ओडिशा दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम ने भुवनेश्वर में बीजेपी कार्यकार्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने हालिया तीन विधानसभा चुनावों और उपचुनाव में भाजपा की जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया है.

 

कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

 पीएम ने कहा कि पहले भाजपा ने ओडिशा में जीत दर्ज की, फिर हरियाणा और फिर महाराष्ट्र में, ये भाजपा की विशेषता है और भाजपा कार्यकर्ताओं का सामर्थ्य है. यह पहला मौका है जब कोई पीएम मोदी राज्य में 3 दिन तक रुकेंगे. पीएम ने ओडिशा के भुवनेश्वर में लोकसेवा भवन कन्वेंशन सेंटर में 30 नवंबर और 1 दिसंबर को होने वाली DGP-IG कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे.

बता दें, इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. इसमें NSA अजीत डोभाल, खुफिया ब्यूरो के अधिकारी, राज्यों के DGP, CRPF के महानिदेशक, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और स्पेशल प्रोटेक्शन गार्ड के चीफ शामिल रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Sambhal Violence: संभल जाने के ऐलान पर सपा प्रदेश अध्यक्ष हुए नजरबंद, अखिलेश ने कहा- प्रतिबंध लगाना भाजपा सरकार की नाकामी

देश की सुरक्षा पर होगी चर्चा

इस कॉन्फ्रेंस में कानून और व्यवस्था के मुद्दों पर राज्यों के प्रदर्शन की जांच, देश में सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के तरीकों का पता लगाने पर चर्चा की जाएगी. सम्मेलन के दौरान आंतरिक सुरक्षा, वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद और आतंकवाद-रोधी, साइबर अपराध और AI से आने वाली चुनौतियों जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

Exit mobile version