Vistaar NEWS

Sandeshkhali: संदेशखाली हिंसा पर PM Modi ने ममता को घेरा, बोले- शेख शाहजहां को बचाने के लिए TMC सरकार ने लगाई पूरी ताकत

PM Modi Bengal Visit, Sandeshkhali

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi Bengal Visit: पीएम मोदी शुक्रवार को झारखंड के बाद पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे. पीएम मोदी ने आरामबाग में 7,200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास और लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने कार्यक्रम के बाद एक जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा के दौरान संदेशखाली(Sandeshkhali) में हुए घटना पर घेरते हुए उन्होंने बंगाल की ममता सरकार पर जमकर हमला किया.

संदेशखाली की घटना पर देश आक्रोशित- PM Modi

पीएम मोदी ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की इन उपलब्धियों के बीच बंगाल की स्थिति भी आज पूरा देश देख रहा है. मां, माटी, मानुष का ढोल पीटने वाली TMC ने संदेशखाली की बहनों के साथ जो किया है, वह देखकर पूरा देश दुखी है, आक्रोशित है. उन्होंने आगे कहा, ‘ टीएमसी के नेता ने संदेशखाली में बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दी.’

‘टीएमसी ने की आरोपी को बचाने की कोशिश’

राज्य सरकार पर हमलावर होते हुए कहा, ‘जब संदेशखाली की बहनों ने अपनी आवाज बुलंद की, ममता दीदी से मदद मांगी, तो बदले में बंगाल सरकार ने टीएमसी नेता को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा दी. लेकिन बीजेपी के दबाव में आखिरकार कल बंगाल पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार किया.’ TMC के साथ ‘INDI’ गठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लिए भ्रष्टाचारियों, परिवारवादियों और तुष्टिकरण करने वालों का साथ देना. यही एक काम बचा है, यही उनके लिए सबसे बड़ा काम है.’

यह भी पढ़ें: PM Modi से राजभवन में CM ममता ने की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई बात

PM Modi बोले- बंगाल में भ्रष्टाचार का नया मॉडल

प्रधानमंत्री ने जनसभा में ममता सरकार से सवालिया अंदाज में कहा, ‘कल बंगाल पुलिस ने आपके सामने उस आरोपी को गिरफ्तार करना पड़ा. TMC के राज में TMC का यह नेता करीब दो महीने तक फरार रहा, कोई तो होगा न, जो उनको बचाता होगा? वहीं बंगाल को अपराध का नया मॉडल बताते हुए पीएम मोदी कहा, ‘टीएमसी ने बंगाल में अपराध और भ्रष्टाचार का एक नया मॉडल पैदा कर दिया. राज्य सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है, अपराध को बढ़ावा देती है.’ उन्होंने दावा किया कि अपराधियों को संरक्षण के बदले TMC नेताओं को भर-भर कर पैसे मिलते हैं.

Exit mobile version